55 किलो गांजा के साथ महिला समेत चार गिरफ्तार

- कुचविहार से पूíणया बिहार ले जा रहा था गांजा पांच दिनों का रिमांड लेकर कर रही पूछताछ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:45 PM (IST)
55 किलो गांजा के साथ महिला समेत चार गिरफ्तार
55 किलो गांजा के साथ महिला समेत चार गिरफ्तार

अपराध

- पांच दिनों की रिमांड लेकर पुलिस कर रही हैपूछताछ

- बिना नंबर की मारुति अल्टो कार भी जब्त

-बिहार पुलिस से भी संपर्क साधने की तैयारी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के बागडोगरा बिहार मोड़ से पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गाजा तस्करी में गिरफ्तार किया है। बिना नंबर की मारुति अल्टो कार से अलग-अलग पैकेट में 55 किलो ग्राम मणिपुरी गाजा बरामद किया गया है। इसका अनुमानित मूल्य दो लाख रुपये से अधिक है। बागडोगरा थाना प्रभारी दीपंकर गोस्वामी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में 26 वर्षीय अशोक गुप्ता, भक्ति नगर निवासी , 32 वर्षीय शीतल सरकार,मकराना,कूचबिहार निवासी, 33 वर्षीय प्रताप राय,मोहरहाट,कूचबिहार निवासी तथा 27 वर्षीय मोदी सरकार, जनतापाड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी निवासी है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान सभी को पांच दिनों की रिमांड लेकर पुलिस गहन पूछताछ कर और जानकारी जुटाने में लगी है। घटनाक्रम में बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर बागडोगरा बिहार मोड़ पर मंगलवार देर रात बिना नंबर प्लेट के मारुति ऑल्टो को रोका गया। पूछताछ करने पर कार में सवार लोगों ने कहा कि वह बिहार पूíणया जा रहे हैं। उन्हें एक रिश्तेदार से मिलना है। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार के अंदर से अलग-अलग पैकेट बनाकर रखा गाजा बरामद हुआ। आरोपियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि यह सभी निशीगंज,कूचबिहार से गाजा लेकर बिहार के पूíणया डिलीवरी देने जा रहे थे। दो लाख के गाजा तस्करी में उन्हें 60 हजार रुपये तक का मुनाफा होता है। माह में 3 से चार बार ये सभी इस प्रकार के काम कर अपना जीवन व्यतीत करते है। रिमांड पर इसके अन्य साथियों की जानकारी के आधार पर पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी। बिहार पुलिस से भी संपर्क कर इससे जुड़े लोगों को पकड़ने की तैयारी हो रही है।

chat bot
आपका साथी