लायंस क्लब के सेवा कार्यो की मंत्री ने की सराहना

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान कोई भी अक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2020 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 06:17 AM (IST)
लायंस क्लब के सेवा कार्यो की मंत्री ने की सराहना
लायंस क्लब के सेवा कार्यो की मंत्री ने की सराहना

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान कोई भी अकेला ना रहे व कोई अपने आप को असहाय महसूस ना करें इसके लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है । सिलीगुड़ी की संघ व संस्थाएं लगातार लोगों की मदद का काम कर रही है। इसमें लायंस क्लब आफ सिलीगुड़ी भी पीछे नहीं है। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के सामाजिक कार्यो को देखते हुए शनिवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव इस कार्य में लगे समाजसेवियों की प्रशंसा की। मंत्री देव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने का जो कदम उठाया गया है, इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम ही है। उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्य करते रहने का आह्वान किया। इन संस्थाओं द्वारा लगातार लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। खाद्य सामग्री में चावल,आलू, ब्रेड, बिस्कुट तथा हरी सब्जी समेत अन्य सामग्री जरूरतमंदों को प्रदान की गई। इस मौके पर समाजसेवी प्रदीप बंसल, निरंजन मित्तल, मुकेश सिंहल व संजय सोपारी समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस नेक कार्य में जुटे लोगों का कहना था कि इसका एकमात्र उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान लोगों को सहूलियत देना है।

chat bot
आपका साथी