नदी की सफाई का मेयर ने दिया निर्देश

-डेंगू प्रभावित दो वार्डो का किया दौरा -तृणमूल ने राजनीति करने का लगाया आरोप जागरण स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:46 PM (IST)
नदी की सफाई का मेयर ने दिया निर्देश
नदी की सफाई का मेयर ने दिया निर्देश

-डेंगू प्रभावित दो वार्डो का किया दौरा

-तृणमूल ने राजनीति करने का लगाया आरोप जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर में पांव पसार रहे डेंगू से निपटने के मेयर अशोक नारायण भट्टाचार्य ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस मौके पर मेयर ने सुभाषपल्ली संलग्न फुलेश्वरी नदी को साफ करने का निर्देश दिया। वे वार्ड 19 व 21 का जायजा लेते गए थे। उन्होंने नालों की सफाई करने को कहा। तीन नंबर बोरो चेयरमैन निखिल सहनी भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और कहा कि अगर मेयर वास्तव में डेंगू पर अंकुश लगाना चाहते है तो सभी पार्षदों के साथ खुलेमन से बातचीत करें। बातचीत करने के बाद वे जिस वार्ड में जो आवश्यकता है उसे तुरंत मुहैया कराएं। वे राजनीति नहीं करें। अगर समय से साफ सफाई को लेकर बोर्ड चिंतित रहती तो आज ऐसी नौबत नहीं आती। बिल्डिंग सेल कभी भी अवैध तरीके से बन रहे मकानों में जल जमाव को निरीक्षण नहीं करती है। डेंगू रोकथाम के लिए सिर्फ प्रचार करने से कुछ नहीं होने वाला। इसके लिए जरुरी है सख्ती से कानून लागू हो।

chat bot
आपका साथी