दीपावली व कालीपूजा पर होगी पुलिस की विशेष चौकसी

-पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों के 40 स्थानों को किया गया चिन्हित -अंतरराज्यीय अपराध्ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:34 AM (IST)
दीपावली व कालीपूजा पर होगी पुलिस की विशेष चौकसी
दीपावली व कालीपूजा पर होगी पुलिस की विशेष चौकसी

-पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों के 40 स्थानों को किया गया चिन्हित

-अंतरराज्यीय अपराधियों को पकड़ने के लिए बनाया मास्टर प्लान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरा के साथ ही दीपावली व कालीपूजा को लेकर अंतरराज्यीय अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी प्लान तैयार किया है। इसके लिए शहर में 40 स्थान ऐसे तय किए हैं, जहा हर दिन चेकिंग होगी। किसी भी घटना के बाद इन सभी स्थानों पर पुलिस नाकाबंदी कर असमाजिक तत्वों को पकड़ने का प्रयास भी करेगी। सिलीगुड़ी का यह क्षेत्र पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा मंडी है। यहां कई थाना क्षेत्रों में दीपावली से पहले बाजार में कैश का आदान-प्रदान बढ़ जाता है। इसलिए यहां अपराधी भी सक्रिय हो जाते हैं। इन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने इस बार पुख्ता सुरक्षा प्लान बनाया है। शहर के बाहरी इलाकों में किराएदारों का सत्यापन कराया जा रहा है। सभी थाना क्षेत्रों से नए चेकिंग प्वाइंट की सूची मागी थी। ऐसे कुल 40 प्वाइंट की सूची बनकर तैयार हुई है। इसमें कुछ प्वाइंट बाजारों के एंट्री प्वाइंट पर हैं तो कुछ शहर के एंट्री प्वाइंट हैं। माटीगाड़ा, एनजेपी, आमबाड़ी, आसीघर, बागडोगरा, नौकाघाट, विधान मार्केट, सेठ श्रीलाल मार्केट,नया बाजार, खालपाड़ा, महावीर स्थान, रेगुलेटेड मार्केट, सेवक रोड, बर्दमान रोड और हिलकार्ट रोड स्थित सभी प्रमुख बैंकों के आसपास अलग-अलग समय पर पुलिस इन सभी प्वाइंट पर चेकिंग करेगी। इतना ही नहीं जिस प्रमुख स्थानों की जांच की जिम्मा पुलिस को दिया गया है उन्हें जांच के साथ एक फोटो भी लेकर उच्चाधिकारी को देना पड़ेगा। इसके अलावा किसी भी छोटी से बड़ी घटना के बाद भी पुलिस इन्हीं चेकिंग प्वाइंट पर नाकाबंदी करेगी। इन सभी स्थानों पर नाका लगाकर चेकिंग करने की व्यवस्था रहेगी। इसमें ऐसे स्थान रखे गए हैं, जहा चेकिंग करने से शहर से कोई अपराधी भागकर बाहर नहीं जा सके। पुलिस सूत्रों की माने तो दुर्गापूजा पूर्व बर्दमान रोड एक बैंक में हुई लूट की वारदात के बाद से ही पुलिस ने इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी प्रारंभ की है। इसके अलावा दार्जिलिंग ग्रामीण क्षेत्र में फांसीदेवा, विधाननगर, घोषपुकुर, बतासी खोरीबाड़ी, पानीटंकी, चक्करमारी समेत भारत नेपाल और बांग्लादेश सीमांत पर लगातार सुरक्षा चाक चौबंद की गयी है। यहां अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर आने वाली वाहनों की सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी