भारी मात्रा में भूटानी शराब के साथ दो गिरफ्तार

-बिहार तस्करी की थी तैयारी -एक आरोपी असम का रहने वाला -पुलिस ने पीछा कर दबोचा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 06:38 AM (IST)
भारी मात्रा में भूटानी शराब के साथ दो गिरफ्तार
भारी मात्रा में भूटानी शराब के साथ दो गिरफ्तार

संजय

-बिहार तस्करी की थी तैयारी

-एक आरोपी असम का रहने वाला

-पुलिस ने पीछा कर दबोचा जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भारत बांग्लादेश सीमांत फांसीदेवा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह बिहार जा रही एक पिकअप वैन को जब्त किया। इसी में भूटान निर्मित 150 पेटी शराब बरामद हुआ। इसकी कीमत पांच लाख रुपये आंकी जा रही है। पिकअप वैन में सवार दो शराब तस्करों को भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों का नाम असम के बोंगाईगांव निवासी बिशु दास और अलीपुरद्वार निवासी बंद्री धिमिरा है। दोनों को बंगाल एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। घटना के संबंध में फांसीदेवा थाना प्रभारी सुजीत लामा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन पर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर फांसीदेवा थाना ने विधाननगर थाना और घोषपुकुर आउटपोस्ट को इसकी जानकारी दी। दोनों जगह पुलिस नाका लगाकर पिकअप वैन का इंतजार करने लगी। शराब तस्करों को हांलाकि इस बात की भनक लग चुकी थी। उसके बाद चालक ने पिकअप वैन को वापस मोड़कर घोषपुकुर ,खोरीबाड़ी होते हुए बिहार ले जाने की कोशिश की। पिकअप वैन का पीछा करते हुए उसे बंगाल बिहार सीमा पर पकड़ा गया। दोनो ने माना कि वह शराब लेकर बिहार जा रहा थ। बिहार सीमा पर पहुंचने के बाद वहां दूसरी गाड़ी को शराब देने वाले थे।

सीमावर्ती क्षेत्र बना शराब तस्करों का अड्डा

भूटान निर्मित शराब जब्त होने से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार से लगे सीमावर्ती क्षेत्र शराब तस्करों का प्रमुख अड्डा बनता जा रहा है। भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी पांजीपाड़ा, इस्लामपुर, चोपड़ा, विधाननगर, फांसीदेवा, देवीगंज और खोरीबाड़ी इलाके से की जा रही है। विधाननगर से तो अवैध शराब बनाने के नकली कारखाने का भी पुलिस ने भंडाफोड़ किया। इतना ही नहीं विधाननगर में अवैध शराब बनाने में जरूरी स्प्रिट के टैंकर समेत दर्जनों लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। कहते हैं कि बिहार में शराबबंदी के बाद से बंगाल सीमांत क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा परवान पर है। बिहार बंगाल सीमांत क्षेत्र में मद्य निषेध चेकपोस्ट बनाए गये हैं,परंतु वह ठीक उसी प्रकार काम कर रहा है जैसे दिन में मोमबत्ती जलाना। चेकपोस्ट से सेटिंग होने पर उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है।

chat bot
आपका साथी