गांजा तस्करों की तलाश में जुटी जीआरपी

एनजेपी जीआरपी गांजा तस्करों की तलाश में जुट गई है। शनिवार को पदातिक एक्सप्रेस से 73 किग्रा गांजा बरामद किया गया था। उसके साथ किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 03:05 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 05:40 PM (IST)
गांजा तस्करों की तलाश में जुटी जीआरपी
गांजा तस्करों की तलाश में जुटी जीआरपी
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनजेपी जीआरपी गांजा तस्करों की तलाश में जुट गयी है। शनिवार की देर रात आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी डाउन पदातिक 12378 एक्सप्रेस से 73 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। इसे 32 पैकटों में पैक कर रखा गया था। गांजा के साथ किसी को नहीं पकड़ा गया। आरपीएफ और जीआरपी को आशंका है कि गांजा को कूचबिहार की ओर से ट्रेन में ले जाया जा रहा था। इन दिनों कूचबिहार से लगातार गांजा की तस्करी कलकत्ता समेत बिहार के विभिन्न जिलो मे की जा रही है। गांजा तस्करों के पकड़े जाने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि गांजा कहां से कहां के लिए जा रहा था।
chat bot
आपका साथी