दुकानों में पॉलीथिन मिलने पर दुकानदारों को दिए गुलाब के फूल

दुकानों में पॉलीथिन मिले तो दुकानदारों को गुलाब के फूल दिए गए। प्लास्टिक के खिलाफ गांधीगिरी का यह अभियान तीन नंबर बोरो कमेटी की ओर से चलाया जा रहा है।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 02:55 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 06:21 PM (IST)
दुकानों में पॉलीथिन मिलने पर दुकानदारों को दिए गुलाब के फूल
दुकानों में पॉलीथिन मिलने पर दुकानदारों को दिए गुलाब के फूल
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। दुकानों में पॉलीथिन मिले तो दुकानदारों को गुलाब के फूल दिए गए। प्लास्टिक के खिलाफ गांधीगिरी का यह अभियान तीन नंबर बोरो कमेटी की ओर से चलाया जा रहा है। व्यापारियों के बीच चेयरमैन निखिल सहनी व उनकी टीम ने सोमवार को महावीर स्थान, हाकर्स कॉर्नर व आलू पट्टी बाजार में दुकानों पर यह अभियान चलाया।

इस दौरान जिन दुकानदारों के पास प्लास्टिक पाए गए, उन्हें गुलाब का फूल देकर इसका बहिष्कार करने की अपील की गई। लोगों को बताया कि प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे हैं, इसलिए इन्हें सम्मानित किया जा रहा है। निखिल सहनी के साथ नगर निगम में विरोधी दल नेता रंजन सरकार उर्फ राणा ने भी लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। सहनी ने कहा कि इस अभियान को जागरूकता के रूप में दुर्गापूजा तक चलाया जाएगा। उसके बाद भी अगर दुकानदार नहीं माने तो जुर्माना लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी