165 पेटी शराब बरामद, मकान मालिक फरार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : फांसीदेवा थाना के विधाननगर स्थित बिहार बंगाल सीमा पर रूपराम जोत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 02:18 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:07 PM (IST)
165 पेटी शराब बरामद, मकान मालिक फरार
165 पेटी शराब बरामद, मकान मालिक फरार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : फांसीदेवा थाना क्षेत्र के रूपरामजोत गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर अवैध शराब बनाने के कारखाने का पर्दाफाश कर 165 पेटी देशी-विदेशी शराब , 400 लीटर कच्ची स्प्रिट दो ड्रम में भरे हुए थे, कई प्रकार की बोतलें और कई उपकरण बरामद किए। बरामद कार्टूनों में कुल 3960 बोतलों को जब्त किया गया।

बरामद शराब की कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है। इस दौरान जिस घर पर छापामारी की गई उसका मकान मालिक अरुण पहान फरार हो गया। घटना के संबंध में फांसीदेवा थाना प्रभारी संजय दास ने बताया कि गांव चूंकि बिहार सीमा पर स्थित होने के कारण किशनगंज और ठाकुरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार बिहार में शराब बंदी होने के कारण यहां से शराब बनाकर उसकी तस्करी बिहार में की जाती है। वहां बरामद शराब के बाद आरोपितों से यहां की जानकारी पुलिस को मिली थी।

chat bot
आपका साथी