सड़क सुरक्षा के साथ रक्षा बंधन मनाने का संकल्प

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रक्षा बंधन पर्व को सड़क सुरक्षा के साथ मनाने का शनिवार को संक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 10:23 PM (IST)
सड़क सुरक्षा के साथ रक्षा बंधन मनाने का संकल्प
सड़क सुरक्षा के साथ रक्षा बंधन मनाने का संकल्प

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रक्षा बंधन पर्व को सड़क सुरक्षा के साथ मनाने का शनिवार को संकल्प लिया गया। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के साथ मिलकर खबर समय ने चंपासारी मोड़ पर इसका आयोजन किया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसीपी सिलीगुड़ी, एन एन त्रिपाठी, डॉक्टर पी डी भूटिया, अधिवक्ता अत्रिदेव शर्मा पीआईएस ग्रुप के मालिक बंटी छान्गिया, खबर समय के चीफ एडिटर संजय शर्मा के अलावा एल्बी ,हर्षा आदि उपस्थित थे। यातायात डीसीपी सिलीगुड़ी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि हमें शहर को ऐसा बनाने की आवश्यकता है ताकि लोग अपने वाहन लेकर घर से निकले और सुरक्षित घर लौटे। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। इससे आपकी सुरक्षा होती है। उन्होंने कहा कि बाइक पर पीछे बैठने वाला व्यक्ति भी हेलमेट पहन कर ही सुरक्षित रह सकता है। डॉ पी डी भूटिया ने कहा कि कुछ लोग बगैर हेलमेट के पकड़े जाने पर बताते हैं कि वह जल्दी में थे अथवा सब्जी लेने के लिए बाजार निकले थे या फिर सफाई देते हैं कि रास्ते में बाइक पर बैठ गया, पास में ही जाना है या फिर इस तरह बचने के कोई भी रास्ते ढूंढ लेते हैं। अधिवक्ता अत्रिदेव शर्मा ने कहा हम सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। संजय शर्मा ने कहा कि हमारी टीम लगातार अभियान चला रही है। हमें ख़ुशी है कि लोग जागरुक हो रहे है। हमे काफी आगे जाना है। उन्होंने कहा कि ट्राफिक नियमों का पालन ना करने पर आए दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्रम के दौरान ही बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे या फिर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की महिला कास्टेबल ने ऐसे सभी लोगों के हाथों पर राखी बाधी जिन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। इस काम में खबर समय में उनका काफी सहयोग किया। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों से वचन लिया कि वह भविष्य में ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे। जिन महिला कास्टेबल ने राखी बाधी, उन्होंने उन भाइयों से यह वचन लिया कि वह भविष्य में कभी भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी