एनएफ रेलवे ने चलाया विशेष सफाई अभियान

-सभी पांचों मंडल के रेलवे कर्मचारी हुए शामिल -स्वयंसेवी संगठनों की भी ली जा रही है सहायत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:03 PM (IST)
एनएफ रेलवे ने चलाया विशेष सफाई अभियान
एनएफ रेलवे ने चलाया विशेष सफाई अभियान

-सभी पांचों मंडल के रेलवे कर्मचारी हुए शामिल

-स्वयंसेवी संगठनों की भी ली जा रही है सहायता

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर में एनएफ रेलवे के साथ शेष भारतीय रेल में 10 से 16 अगस्त तक सप्ताह व्यापी विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। इस विशेष अभियान के दौरान ट्रैक, स्टेशनों, कार्यालयों, कॉलोनियों, कार्य स्थलों तथा रेलवे परिसरों के निकट विशेष कर शहरों तथा नगरों के करीब अन्य क्षेत्रों की स्वच्छता कायम रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अभियान के दौरान शरीरिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए रेलकíमयों तथा चैरिटेबल ट्रस्टों जैसे स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय भागीदारी द्वारा स्टेशनों, ट्रेनों, जल वितरण स्थलों, शौचालयों, ड्रेनों इत्यादि की सर्वांगीण सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अभियान के अंग के रूप में सभी पाच मंडलों सहित सम्पूर्ण एनएफ रेल में रेलवे कॉलोनियों, स्टेशनों, कार्यालय परिसरों इत्यादि की परिपूर्ण सफाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता अभियान के दौरान एनएफ रेलवे मुख्यालय परिसर के साथ निकटवर्ती क्षेत्रों में गुरुवार को सम्पूर्ण सफाई की गई। इस अवसर के दौरान सम्पूर्ण एनएन रेल मुख्यालय को कीटाणुओं से मुक्त करने के लिए एडीआरएफ कíमयों को भी नियुक्त किया गया था। इस अभियान के तहत विगत दिवस एनएफ रेलवे सेंट्रल अस्पताल के निकटवर्ती क्षेत्र की सफाई की गई थी।

chat bot
आपका साथी