स्वाधीनता संग्राम में नेताजी की भूमिका अहम, मनाई गई जयंती

कर्सियंाग में 125 वीं जयंती भव्यता के साथ मनाई गई - नेताजी हमारे ईश्वर तुल्य व्यक्ति हैं केशव र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:38 PM (IST)
स्वाधीनता संग्राम में नेताजी की भूमिका अहम, मनाई गई जयंती
स्वाधीनता संग्राम में नेताजी की भूमिका अहम, मनाई गई जयंती

कर्सियंाग में 125 वीं जयंती भव्यता के साथ मनाई गई

-

नेताजी हमारे ईश्वर तुल्य व्यक्ति हैं :केशव राई

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

कíसयाग के गिद्ध पहाड़ स्थित नेताजी म्यूजियम में 125 वीं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जन्म जयंती समारोह समिति -2021 के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती भव्यता के साथ मनाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि केशव राई ने कहा कि नेताजी हमारे ईश्वर तुल्य व्यक्ति हैं। भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अहम भूमिका निर्वाह करनेवाले तीन प्रमुख व्यक्तियों में क्रमश: मोहन चंद गाधी,सुभाष चन्द्र बोस व पंडित जवाहरलाल नेहरू बताते हुए उन्होंने इसमें सबसे प्रमुख योगदान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का बताया।

उन्होंने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में रहे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के योगदान का हम समीक्षा नहीं कर सकते। नेताजी के भूमिका के बारेमें भी उन्होंने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने जो निर्वासित जीवन व्यतीत किया था,यह घटना गिद्ध पहाड़ से जड़ित है। यहीं वे नजरबंद भी थे। युद्ध बंदियों को संगठित करके नेताजी ने आजाद हिंद फौज व सरकार का गठन किया था। आजाद हिंद फौज में उन्होंने अर्जुन व कृष्ण दोनों की भूमिका निर्वाह किया था। आज के दिन उन्हें नमन करने पर मैं गौरवान्वित हूं।

समारोह आरंभ करने के पूर्व जीटीए चेयरमैन अनित थापा ने यहा स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए उन्हें नमन किया। स्वागत वक्तव्य दीपेन मोक्तान ने व इस समारोह को सफल बनानेवालों के प्रति भक्तिमान तामंग ने आभार जताया।

समारोह में प्रमुख अतिथि के रूपमें उपस्थित जीटीए चेयरमैन अनित थापा ने वक्तव्य नहीं रखा।

यह समारोह आरंभ करने से पूर्व नेताजी म्यूजियम एंड सेंटर फार स्टडीज इन हिमालयन लेंगुवेजेज,सोसाइटी एंड कल्चर,गिद्ध पहाड़ के तत्वावधान में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के तहत कíसयाग महकमा शासक अभिषेक चौरसिया ने राष्ट्रीय झडा फहराया। उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा में श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए नेताजी को नमन भी किया।

महकमा शासक अभिषेक चौरसिया ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एक अदम्य साहसी व्यक्ति थे। हम सबको उनके आदर्शो का पालन करना चाहिए।

समारोह में नेताजी म्यूजियम की देखरेख में अदम्य भूमिका निर्वाह करनेवाले क्रमश:स्व. मोतीमाया लेप्चा की सुपुत्री प्रमिला लेप्चा,चौकीदार पदम बहादुर छेत्री व इस म्यूजियम के प्रभारी गणेश प्रधान को सम्मानित करते हुए समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा शाल ओढ़ाते हुए पुष्प गुच्छा प्रदान किया गया।

समारोह में जीटीए अधीनस्थ रहे सूचना व सास्कृतिक विभाग,कíसयाग,डिवाइन यूथ क्लब आदि के कलाकारों द्वारा नृत्य व देशभक्ति गीत पेश किया गया। प्रणिता घीसिंग ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर तैयार की गई जीवनी का पठन किया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूपमें जीटीए चेयरमैन अनित थापा,विशिष्ट अतिथियों में क्रमश: जीटीए के सलाहकार अवकाशप्राप्त कर्णेल केशव राई,जीटीए के सूचना व सास्कृतिक विभाग,दाíजलिंग के सह-निर्देशक भूपेन्द्र कात घीसिंग,सूबेदार मेजर एस. बी. राई,सुवेदार फूंचू भोटिया,कप्तान कुमार खवास,हवलदार पूरण थापा,हवलदार दावा गोले,गोरखा सास्कृतिक संस्थान के अध्यक्ष आशा मुखिया लामा,गोरखा जन पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष तिलक शर्मा,पूर्व सचिव प्रकाश प्रधान,गोजमुमो कíसयाग महकमा कमेटी के प्रचार -प्रसार सचिव दया देवान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी