नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर में हृदय छिद्र का सफल इलाज

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर (माटीगाड़ा) में हाल ही में 26 साल की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 09:06 PM (IST)
नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर में हृदय छिद्र का सफल इलाज
नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर में हृदय छिद्र का सफल इलाज

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर (माटीगाड़ा) में हाल ही में 26 साल की एक युवती के हृदय छिद्र की सफल चिकित्सा मिनिमल इनवेसिव काíडयक सर्जरी अर्थात कम से कम चीर-फाड़ युक्त शल्य चिकित्सा द्वारा की गई है। उत्तर बंगाल में पहली बार इस तरह की सफल चिकित्सा का कारनामा नेवटिया गेटवेल हेल्थ केयर सेंटर के विशेषज्ञ हर्ट सर्जन डॉ. राजीव त्रेहान ने कर दिखाया है। उक्त संस्थान की ओर से प्रेस विज्ञप्ति द्वारा यह जानकारी दी गई है। बताया गया है कि उक्त युवती को सास लेने में कठिनाई और तेज धड़कन की समस्या के साथ आपातकालीन विभाग में लाया गया था। उसका परीक्षण करने पर उसके हृदय में एक बड़ा छिद्र पाया गया, जिसे तत्काल बंद करने की आवश्यकता थी। विशेषज्ञ हर्ट सर्जन डॉ. राजीव त्रेहान के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा उसके सीने के दाहिने भाग में दो इंच का चीरा लगा कर न्यूनतम चीर-फाड़ तकनीक के माध्यम से उसकी सफल सर्जरी की गई और चौथे दिन युवती को छुट्टी दे दी गई। वह अब स्वस्थ है और एक सामान्य व स्वस्थ जीवन जी रही है। इस सर्जरी के बाद दो और मरीज मिनिमल इनवेसिव काíडयक सर्जरी से लाभान्वित हुए है। जबकि एक रोगी का उपचार माइट्रल वॉल्व रिप्लेसमेंट के साथ किया गया है। एक दूसरे मरीज को न्यूनतम चीर-फाड़ प्रक्रिया के माध्यम से महाधमनी वॉल्व रिप्लेसमेंट किया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि नेवटिया गेटवेल अस्पताल उत्तर बंगाल के प्रमुख निजी अस्पतालों में से एक है। यहां चिकित्सा कराने ना केवल सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों के मरीज भी आते हैं।

chat bot
आपका साथी