खतरनाक तरीके से पनप रहा है ड्रग्स का धंधा

-शहर में एनसीबी कार्यालय खोलने की शुरू हुई पहल -गृहमंत्री और राज्यपाल को सांसद ने लिखी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:12 PM (IST)
खतरनाक तरीके से पनप रहा है ड्रग्स का धंधा
खतरनाक तरीके से पनप रहा है ड्रग्स का धंधा

-शहर में एनसीबी कार्यालय खोलने की शुरू हुई पहल

-गृहमंत्री और राज्यपाल को सांसद ने लिखी चिट्ठी

-एजेंसी के चीफ आस्थाना से भी करेंगे मुलाकात

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पिछले कुछ वर्षो से हिल्स, तराई व डुवार्स में बड़े खतरनाक तरीके से ड्रग्स का धंधा पांव पसार रहा है। इसे नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में युवाओं का भविष्य खत्म हो जाएगा। इसको देखते हुए सिलीगुड़ी में केंद्रीय एजेंसी एनसीबी यानि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कार्यालय खोलने की मांग शुरू हो गई है। इसलिए इस धंधे से जुड़े किंगपिन और पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई के लिए यह आवश्यक भी है। यह कार्यालय खोलने की पहल दार्जिलिंग के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने की है। इसको लेकर उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र भी लिखा है। इसके साथ ही एनसीबी चीफ राकेश आस्थाना से दिल्ली में मुलाकात कर यहां की वास्तविक जानकारी देंगे। सांसद ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। यहां ड्रग्स तस्करी की आड़ में राष्ट्रविरोधी शक्तियां लगातार बढ़ रही हैं। इससे होने वाले आय को राष्ट्र को कमजोर करने में लगाया जा रहा है। चिकन नेक के पास ही नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, चीन और म्यांमार की सीमाएं है। इसके माध्यम से ड्रग्स का धंधा इस सीमावर्ती क्षेत्र में तेजी से पांव फैला रहा है। स्थानीय प्रशासन और सरकार को इस संबंध में बार-बार पत्र दिया गया। राजनीतिक दबाव में प्रशासन खुलकर कारवाई नहीं कर पा रही है। सांसद ने कहा कि मिरिक समेत हिल्स के कई स्थानों से उन्हें ड्रग्स से हो रहे नुकसान की खबर मिल रही है। इसपर पूरी तरह लगाम लगाने की मांग की जा रही है। इसलिए उन्होंने इस संबंध में गृहमंत्री और राज्यपाल को पत्र लिखा है। सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि अगर सत्ता के गलियारे में रहने वाले लोग यह समझते हैं कि वे कुछ भी कर सकते है तो यह उनकी भुल है। जनता के साथ मिलकर केंद्रीय एजेंसी से इस प्रकार के धंधे पर लगाम लगाने का काम करेंगे।

chat bot
आपका साथी