आज से जमा होंगे स्नातक के असाइनमेंट

आज से जमा होंगे स्नातक के असाइनमेंट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:32 PM (IST)
आज से जमा होंगे स्नातक के असाइनमेंट
आज से जमा होंगे स्नातक के असाइनमेंट

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी (एनबीयू) अधीनस्थ कॉलेजों के स्नातक के इवेन सेमेस्टर, यानी दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं गत 22 जुलाई से शुरू हो कर 25 जुलाई को संपन्न हुई। अब 26 जुलाई से असाइनमेंट जमा होंगे। मिली जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को छठे सेमेसटर, 27 जुलाई को चौथे सेमेस्टर व 28 जुलाई को दूसरे सेमेस्टर के परीक्षार्थी अपने-अपने असाइनमेंट जमा करेंगे। वहीं, पुराने पाठ्यक्रम के तहत पार्ट-2 व पार्ट-3 के विद्यार्थियों की परीक्षा गत 24 जुलाई से शुरू हुई है जो 29 जुलाई को संपन्न होगी। वे विद्यार्थी 30 जुलाई को असाइनमेंट जमा करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार भी पारंपरिक रूप में परीक्षा नहीं हुई। उसकी जगह परीक्षा असाइनमेंट आधारित ही हुई। एनबीयू की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्सू.एनबीयूएग्जाम्स.नेट से से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों पर ही असाइनमेंट तैयार किया।

----------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी (एनबीयू) अधीनस्थ कॉलेजों के स्नातक के इवेन सेमेस्टर, यानी दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं गत 22 जुलाई से शुरू हो कर 25 जुलाई को संपन्न हुई। अब 26 जुलाई से असाइनमेंट जमा होंगे। मिली जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को छठे सेमेसटर, 27 जुलाई को चौथे सेमेस्टर व 28 जुलाई को दूसरे सेमेस्टर के परीक्षार्थी अपने-अपने असाइनमेंट जमा करेंगे। वहीं, पुराने पाठ्यक्रम के तहत पार्ट-2 व पार्ट-3 के विद्यार्थियों की परीक्षा गत 24 जुलाई से शुरू हुई है जो 29 जुलाई को संपन्न होगी। वे विद्यार्थी 30 जुलाई को असाइनमेंट जमा करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार भी पारंपरिक रूप में परीक्षा नहीं हुई। उसकी जगह परीक्षा असाइनमेंट आधारित ही हुई। एनबीयू की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्सू.एनबीयूएग्जाम्स.नेट से से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों पर ही असाइनमेंट तैयार किया। विद्यार्थी अपने-अपने संबंधित कॉलेजों में ऑनलाईन अथवा ऑफलाईग्न असाइनमेंट जमा कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी