एनबीएमसीएच में टीकाकरण जोरों पर

-हर रोज 800 से 1000 लोगों को दिया जा रहा है कोविड-19 का टीका -जल्द ही 18 वर्ष से अधिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:11 PM (IST)
एनबीएमसीएच में टीकाकरण जोरों पर
एनबीएमसीएच में टीकाकरण जोरों पर

-हर रोज 800 से 1000 लोगों को दिया जा रहा है कोविड-19 का टीका

-जल्द ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी टीका दिया जाएगा जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनबीएमसीएच) में कोविड-19 का टीकाकरण जोरों पर है। इन दिनों यहां हर रोज लगभग 800 से लेकर 1000 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। सुबह से शाम तक लगातार लोगों को टीका देने में एनबीएमसीएच के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी जुटे रहते हैं। वहां के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल एनबीएमसीएच में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही टीका दिया जा रहा है। टीका लेने आने वाले लोगों को सुबह 10 बजे से टोकन दिया जाता है। इसके साथ ही उक्त टोकन के आधार पर लोगों को बारी-बारी कर टीका दिया जाता है।

इधर, जल्द ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण के शुरू होने की खबर है। उसके लिए कोविन ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन जारी है। गौरतबल है कि, अप्रैल महीने से जिस तरह से कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपाए हुए है वैसे ही इसके खतरे को भांपते हुए लोग टीकाकरण के लिए भी बहुत तेजी से आगे आना शुरू कर दिए हैं। पहले लोग कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए जाना नहीं चाहते थे। वहीं, अब लोग टोकन के लिए सुबह से ही लाइन में लग जा रहे हैं। कोविड-19 के टीकाकरण के लिए एनबीएमसीएच में दिन भर, सुबह से शाम तक लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग जा रही हैं। उन सबकी सेवा में एनबीएमसीएच के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी पूरी तत्परता से जुटे रहते हैं। इस सेवा भाव को लोगों ने सलाम किया है।

chat bot
आपका साथी