खस्ताहाल स्ट्रेचर से गिरकर रोगी की मौत

-उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज सवालों के घेरे में -एसडीओ ने रोगी को भर्ती कराने भेजा था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 10:38 PM (IST)
खस्ताहाल स्ट्रेचर से गिरकर रोगी की मौत
खस्ताहाल स्ट्रेचर से गिरकर रोगी की मौत

-उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज सवालों के घेरे में

-एसडीओ ने रोगी को भर्ती कराने भेजा था

-अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप,जांच के आदेश सिलीगुड़ी:उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में खस्ताहाल स्ट्रेचर से गिरकर एक रोगी की मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन में खलबली मची हुई है। क्योंकि जिस लोगी कोई मौत हुई है,उसे सिलीगुड़ी के एसडीओ के निर्देश पर अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा गया था। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोगी का नाम आलोक कुंडू 60 है। वह सिलीगुड़ी महकमा परिषद में काम करते थे। सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन 15 नंबर वार्ड के राजा राम मोहन राय रोड स्थित आवास पर वह कई दिनों से बीमार थे। इसकी जानकारी जब एसडीओ को मिली तो उन्होंने अपने एक अधिकारी को उनके घर भेजा और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया। उन्हें एंबुलेंस से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। उनके साथ सिलीगुड़ी के प्रमुख समाजसेवी सोमनाथ चटर्जी भी थे। शाम करीब 6.30 बजे या घटना हुई होगी। अस्पताल के मुख्य गेट से एक स्ट्रेचर पर लिटा कर रोगी को चिकित्सा के लिए ले जाया जा रहा था। आरोप है कि स्ट्रेचर की अवस्था काफी खराब थी। उसका एक पहिया टूटने के कारण रोगी को ले जाने में दिक्कत हो रही थी। इसी दौरान स्ट्रेचर के टेढ़ा होते ही रोगी नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई। इस घटना से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप है। इस पूरे मामले की जानकारी अस्पताल अधीक्षक कौशिक समजदार को भी दी गई है। सूत्रों के अनुसार अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी