एनबीएमसीएच में बुखार से पहली मौत

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बुखार तथा सास लेने में दिक्कत संबंधी बीमारी लगातार बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:43 PM (IST)
एनबीएमसीएच में बुखार से पहली मौत
एनबीएमसीएच में बुखार से पहली मौत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: बुखार तथा सास लेने में दिक्कत संबंधी बीमारी लगातार बढ़ रही है। बच्चे इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं। यह बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीमारी से पीड़ित एक 3 महीने की बच्ची की मौत बुधवार की सुबह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हो गई। बुखार से यह पहली मौत है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी ब्लॉक अस्पताल से रविवार को परिजनों ने तीन महीने की बच्ची को लाकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया। बताया गया कि वह बच्ची बुखार से पीड़ित होने के साथ सास लेने में दिक्कत संबंधी समस्या से भी जूझ रही थी। उसे निमोनिया हो गया था। बच्ची की मौत बुधवार की सुबह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हो गई। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बुखार की समस्या को लेकर भर्ती हो रहे बच्चों में यह पहली मौत है। ---------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: बुखार तथा सास लेने में दिक्कत संबंधी बीमारी लगातार बढ़ रही है। बच्चे इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं। यह बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीमारी से पीड़ित एक 3 महीने की बच्ची की मौत बुधवार की सुबह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हो गई। बुखार से यह पहली मौत है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी ब्लॉक अस्पताल से रविवार को परिजनों ने तीन महीने की बच्ची को लाकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया। बताया गया कि वह बच्ची बुखार से पीड़ित होने के साथ सास लेने में दिक्कत संबंधी समस्या से भी जूझ रही थी। उसे निमोनिया हो गया था। बच्ची की मौत बुधवार की सुबह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हो गई। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बुखार की समस्या को लेकर भर्ती हो रहे बच्चों में यह पहली मौत है।

chat bot
आपका साथी