उपचुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का समर्थन करेगी

ममता बनर्जी के समर्थन में पहाड़ व सिलीगुड़ी से पार्टी प्रतिनिधि भवानीपुर जाएंगे --------- संवाद स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 07:51 PM (IST)
उपचुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का समर्थन करेगी
उपचुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का समर्थन करेगी

ममता बनर्जी के समर्थन में पहाड़ व सिलीगुड़ी से पार्टी प्रतिनिधि भवानीपुर जाएंगे

---------

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग:राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष फैजल अहमद ने शुक्रवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस तरह से पहाड़ पर विकास कार्य कराए हैं इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ और सिलीगुड़ी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हम सब भवानीपुर जाएंगे और वहां मुख्यमंत्री का समर्थन करेंगे। इस संबंध में पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से भी कई बार चर्चा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अनित थापा ने नयी पार्टी का गठित की है। इसके लिए उन्हें शुभकामना दी है तथा उम्मीद जताई है कि पहाड़ की समस्या सुलझाने में वह अपना पूर्ण योगदान देंगे। फैजल अहमद ने भाजपा सांसद राजू बिष्ट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह पहाड़ के सांसद हैं मगर उन्होंने अब तक पहाड़ के लिए क्या किया। वह आते हैं एसी में बैठक कर चले जाते हैं। जनता को गुमराह करने के लिए कभी उत्तर बंगाल की बात करते, तो कभी त्रिपक्षीय वार्ता की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द भाजपा के 28 विधायक तृणमूल में शामिल होने वाले हैं उक्त विधायक तृणमूल नेताओं के संपर्क में हैं।

----------

चित्र परिचय:फैजल अहमद

------------------

------------

-------------

---------------

राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष फैजल अहमद ने शुक्रवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस तरह से पहाड़ पर विकास कार्य कराए हैं इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ और सिलीगुड़ी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हम सब भवानीपुर जाएंगे और वहां मुख्यमंत्री का समर्थन करेंगे। इस संबंध में पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से भी कई बार चर्चा हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी