राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में अयान राज राई को कास्य व प्रयोद्धी प्रधान को रजत पदक प्राप्त

जागरण संवाददाताकíसयागगुवाहाटी में 10 सितंबर से 12 सितंबर -2021तक संपन्न तीन दिवसीय सातवें अंतर्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:15 PM (IST)
राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप
में अयान राज राई को कास्य व प्रयोद्धी प्रधान को रजत पदक प्राप्त
राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में अयान राज राई को कास्य व प्रयोद्धी प्रधान को रजत पदक प्राप्त

जागरण संवाददाता,कíसयाग:गुवाहाटी में 10 सितंबर से 12 सितंबर -2021तक संपन्न तीन दिवसीय सातवें अंतर्राष्ट्रीय सितो-रियो कराते फेडरेशन,राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप

में यहां से मार्शल आ‌र्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के शामिल होनेवाले कुल 11 प्रतियोगी कíसयाग लौट आये हैं। गुवाहाटी से लौटने के बाद इस आशय की जानकारी देते हुए अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष संदीप प्रधान ने बताया कि इस चैंपियनशिप में शामिल होनेवाले प्रतियोगियों में क्रमश: अयान राज राई ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कास्य पदक व प्रयोद्धी प्रधान ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हथियाने में कामयाबी हासिल किया है। इन प्रतियोगियों ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार शामिल होने का अवसर प्राप्त किया था।

उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप

में राजस्थान,झारखंड,पश्चिम बंगाल सहित पारा मिलिटेरी फोर्स टीम एसएसबी,असम राइफल्स् व सीआरपीएफ के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि अकादमी के निर्देशक कल्पना प्रधान व कोषाध्यक्ष प्रमीला प्रधान के नेतृत्व में मार्शल आ‌र्ट्स एंड फिटनेस अकादमी कíसयाग के प्रतियोगी गुवाहाटी के लिए प्रस्थान हुए थे। यहां पहुंचने पर संपूर्ण प्रतियोगियों को इस अकादमी की ओर से कíसयाग रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत स्वागत जताने का कार्य किया गया। इस अवसर पर पेमेन्द्र गुरूंग,बिरेश लामा,संजय छेत्री,ईशान गुरूंग छिरिंग भोटिया आदि मौजूद थे।

(फोटो)

--------------

--------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:गुवाहाटी में 10 सितंबर से 12 सितंबर -2021तक संपन्न तीन दिवसीय सातवें अंतर्राष्ट्रीय सितो-रियो कराते फेडरेशन,राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप

में यहां से मार्शल आ‌र्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के शामिल होनेवाले कुल 11 प्रतियोगी कíसयाग लौट आये हैं। गुवाहाटी से लौटने के बाद इस आशय की जानकारी देते हुए अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष संदीप प्रधान ने बताया कि इस चैंपियनशिप में शामिल होनेवाले प्रतियोगियों में क्रमश: अयान राज राई ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कास्य पदक व प्रयोद्धी प्रधान ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हथियाने में कामयाबी हासिल किया है। इन प्रतियोगियों ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार शामिल होने का अवसर प्राप्त किया था।

उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप

में राजस्थान,झारखंड,पश्चिम बंगाल सहित पारा मिलिटेरी फोर्स टीम एसएसबी,असम राइफल्स् व सीआरपीएफ के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि अकादमी के निर्देशक कल्पना प्रधान व कोषाध्यक्ष प्रमीला प्रधान के नेतृत्व में मार्शल आ‌र्ट्स एंड फिटनेस अकादमी कíसयाग के प्रतियोगी गुवाहाटी के लिए प्रस्थान हुए थे। यहां पहुंचने पर संपूर्ण प्रतियोगियों को इस अकादमी की ओर से कíसयाग रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत स्वागत जताने का कार्य किया गया।इस अवसर पर पेमेन्द्र गुरूंग,बिरेश लामा,संजय छेत्री,ईशान गुरूंग छिरिंग भोटिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी