नशा के धंधेबाज पर पुलिस का कसता फंदा

-कहीं ब्राउन शुगर तो कही नशे के टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार जागरण संवाददाता सिलीगु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:30 PM (IST)
नशा के धंधेबाज पर पुलिस का कसता फंदा
नशा के धंधेबाज पर पुलिस का कसता फंदा

-कहीं ब्राउन शुगर तो कही नशे के टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे के धंधेबाजो पर पुलिस का फंदा बढ़ रहा है। माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने पंचनईनदी के किनारे से ब्राउन शुगर धंधे में लिप्त तीन लोगों को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से पुलिस टीम ने 265 ग्राम ब्राउन शुगर व नगदी 36 हजार रुपये नगदी बरामद की गयी है। पुलिस आयुक्त से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपितों में तुम्बाजोत निवासी पवन कुमार साहनी (25), माटीगाड़ा विश्वास कॉलोनी निवासी मोहम्मद नजरुल (55) तथा मेथीबाड़ी निवासी कालीन बर्मन (24) है। आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस गहन पूछताछ के लिए तीनों को रिमांड पर लेगी। घटना के संबंध बताया गया कि माटीगाड़ा पुलिस को पता चला कि कुछ लोग ब्राउन शुगर तस्करी के लिए पंचनई नदी के निकट जमा होने वाले है। सूचना के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने वहां घात लगाकर बैठी रही। जैसे ही-वहां ब्राउन शुगर के सौदा के लिए डील की जाने लगी तभी उनलोगों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को तीनों से बहुत कुछ जानकारी मिली है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नशे के टेबलेट के साथ दवा दुकानदार धराया

भक्तिनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लिम्बू बस्ती के कमला स्टोर पर छापामारी कर 720 पीस नशा के टेबलेट बरामद करते हुए दुकान मालिक चंचल तिवारी को गिरफ्तार किया है। भक्तिनगर थाना के आईसी अमरेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस दवा दुकान से पहाड़ और समतल के युवाओं के बीच सप्लाई करता है। सूचना के आधार पर क्राइम विंग की टीम को सादे पोशाक में भेजा गया। वहां जाकर जब नशे के टेबलेट बरामद किए तो दुकानदार के पास किसी प्रकार का कागज नहीं था। उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी