बिल के नाम पर सामने आया नर्सिगहोम प्रबंधन का अमानवीय चेहरा

-बिल का ढाई लाख रुपये जमा नहीं होने पर कोरोना संक्रमित मृतक के शव सौंपने से किया इनक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:52 PM (IST)
बिल के नाम पर सामने आया नर्सिगहोम प्रबंधन का अमानवीय चेहरा
बिल के नाम पर सामने आया नर्सिगहोम प्रबंधन का अमानवीय चेहरा

-बिल का ढाई लाख रुपये जमा नहीं होने पर कोरोना संक्रमित मृतक के शव सौंपने से किया इनकार

-मृतक के परिजन द्वारा नकद की जगह दिया जा रहा था चेक, लेकिन चेक लेने से भी अस्पताल प्रबंधन ने किया इनकार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस महामारी के दौर में जहां मरीजों व उनके परिजनों का बुरा हाल है। वहीं अभी भी कुछ निजी अस्पतालों व नर्सिगहोम प्रबंधन का अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर से सिलीगुड़ी में देखने के मिला जब एक नर्सिगहोम प्रबंधन ने इलाज के पैसे कैश में जमा नहीं किए जाने पर कोरोना संक्रमित मृतक के शव को परिजनों को सौंपने से मना कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के देशबंधुपाड़ा निवासी मरीज सुशील कुमार मंडल कोरोना संक्रमित होने पर सिलीगुड़ी के निकट कावाखाली स्थित एक नर्सिगहोम में इस महीने तीन मई से भर्ती थे। मृतक मंडल के पुत्र अरिजीत मंडल ने बताया कि कोरोना मरीज होने की वजह से वह अस्पताल में अपने पिता को देखने जाने नहीं दिया जाता था। बुधवार की दोपहर 12 बजे फोन के उनके पिता की मौत होने की जानकारी दी गई। मौत की जानकारी मिलने पर जब हम लोग नर्सिगहोम गए तो बताया कि शव सौंपने की प्रक्रिया में चार घंटे लगेंगे। चार बजे के लगभग उनको बोला गया मेरे पिता के इलाज में 2.45 लाख रुपये का बिल देना है। इस पर अस्पताल प्रबंधन से बोला गया कि बैंक भी नहीं खुला है, तथा मेरे पास 2.45 लाख रुपये कैश भी नहीं है। इतने रुपये का चेक दे दे रहा हूं। जबकि नर्सिगहोम प्रबंधन चेक लेने के लिए तैयार नहीं हुए। खबर लिखे जाने तक नर्सिगहोम प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों का शव नहीं सौंपा जा सका था। इस बारे में अस्पताल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी