नकली ब्रांड के पानी बोतल के साथ वाहन चालक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नामी ब्रांड क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:15 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:15 PM (IST)
नकली ब्रांड के पानी बोतल के साथ वाहन चालक गिरफ्तार
नकली ब्रांड के पानी बोतल के साथ वाहन चालक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नामी ब्रांड के लेवल लगे पानी के बोतल भरे कार्टून को जब्त किया है। पिकअप चालक को पुलिस ने थाने में रोककर पूछताछ कर रही है। बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से ब्रांड कंपनी के नाम पर नकली पीने के पानी का बोतल का अवैध धंधा किया जा रहा था। इसकी भनक जब उस कंपनी को पता चला तो उसने इसकी शिकायत थाने को की। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पानी लदे पिकअप वैन को जब्त किया है। चालक से पूछताछ करने के बाद इसके मालिक तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

घर से लाखों की चोरी से दहशत

डाबग्राम दो नंबर दक्षिण शांतिनगर में बंद घर में रविवार की रात एक घर में लाखों रुपये के जेवरात की चोरी होने से दहशत का माहौल है। बताया गया कि घर के मालिक धनंजय सरकार के घर में अपराधी छत के माध्यम से घर के अंदर गये और लाखों रुपये के जेवरात, टीवी और महंगे सामान को लेकर चलते बने। जिस समय घर में चोरी की घटना घटित हुई उस समय घर में कोई नहीं था। सोमवार को सरकार जब घर लौटे तो देखा कि घर का हुलिया बदला हुआ है। उन्हें समझते देर नहीं लगा कि उनके घर में चोरी हुई है। इस संबंध में न्यू जलपाईगुड़ी थाने में लिखित शिकायत की गयी है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस आसपास के लोगों से संपर्क कर मामले की जानकारी जुटाने में लगी है।

chat bot
आपका साथी