एसयूसीआई ने किया नागालैंड की घटना का विरोध

-रैली निकाल कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतले को घुमाया -दोषियों को सजा व काले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:04 PM (IST)
एसयूसीआई ने किया नागालैंड की घटना का विरोध
एसयूसीआई ने किया नागालैंड की घटना का विरोध

-रैली निकाल कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतले को घुमाया

-दोषियों को सजा व काले कानूनों को रद करने की मांग जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नागालैंड में पैरा मिलिट्री द्वारा गोली मार कर 14 लोगों की हत्या के विरुद्ध एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की ओर से बुधवार को सिलीगुड़ी में प्रतिवाद जताया गया। इसके तहत एसयूसीआई सदस्यों-समर्थकों ने शहर में रैली निकाल कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतले को घुमाया। वहीं, हाशमी चौक पर एकत्रित हो कर प्रदर्शन किया। इस दौरान बैनर, पोस्टर व प्ले कार्ड प्रदर्शित करते हुए एवं नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने उक्त घटना के लिए केंद्र सरकार व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतले पर 'हत्या व संत्रास ही मेरा लक्ष्य' लिख कर प्रदर्शित किया।

एसयूसीआई ने उक्त घटना के समस्त दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने, अफ्सपा समेत गणतंत्र के हत्यारे समस्त काले कानूनों को रद्द करने और सीमा से अंदर बीएसएफ के बढ़ाए गए अधिकार क्षेत्र को वापस लेने की मांग की है। इन मांगों पर अविलंब अमल नहीं होने पर एसयूसीआई ने जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दिन विरोध प्रदर्शन के दौरान एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के दार्जिलिंग जिला सचिव गौतम भट्टाचार्य, तन्मय दत्त व अन्य ने उपरोक्त आशय का वक्तव्य भी रखा। प्रदर्शन में एसयूसीआई के कई समर्थक सम्मिलित रहे।

------------ -रैली निकाल कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतले को घुमाया

-दोषियों को सजा व काले कानूनों को रद करने की मांग जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नागालैंड में पैरा मिलिट्री द्वारा गोली मार कर 14 लोगों की हत्या के विरुद्ध एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की ओर से बुधवार को सिलीगुड़ी में प्रतिवाद जताया गया। इसके तहत एसयूसीआई सदस्यों-समर्थकों ने शहर में रैली निकाल कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतले को घुमाया। वहीं, हाशमी चौक पर एकत्रित हो कर प्रदर्शन किया। इस दौरान बैनर, पोस्टर व प्ले कार्ड प्रदर्शित करते हुए एवं नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने उक्त घटना के लिए केंद्र सरकार व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतले पर 'हत्या व संत्रास ही मेरा लक्ष्य' लिख कर प्रदर्शित किया।

एसयूसीआई ने उक्त घटना के समस्त दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने, अफ्सपा समेत गणतंत्र के हत्यारे समस्त काले कानूनों को रद्द करने और सीमा से अंदर बीएसएफ के बढ़ाए गए अधिकार क्षेत्र को वापस लेने की मांग की है। इन मांगों पर अविलंब अमल नहीं होने पर एसयूसीआई ने जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दिन विरोध प्रदर्शन के दौरान एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के दार्जिलिंग जिला सचिव गौतम भट्टाचार्य, तन्मय दत्त व अन्य ने उपरोक्त आशय का वक्तव्य भी रखा। प्रदर्शन में एसयूसीआई के कई समर्थक सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी