लापता वृद्ध का शव महानंदा नदी से बरामद

-प्रतिदिन जाता था अपने खेत में काम को लौटकर नहीं आने पर परिवार था परेशान सुबह मछली म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:15 PM (IST)
लापता वृद्ध का शव महानंदा नदी से बरामद
लापता वृद्ध का शव महानंदा नदी से बरामद

-प्रतिदिन जाता था अपने खेत में काम को, लौटकर नहीं आने पर परिवार था परेशान

सुबह मछली मारने वालों ने नदी के बीच में उसे उतराते

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस द्वारा रविवार दोपहर बाद लापता वृद्ध का शव महानंदा नदी से बरामद किया है। घटना से इलाके मे मातम पसरा हुआ ह गया है। सिलीगुड़ी से सटे पोराझाड़ इलाके से होकर बहने वाली महानंदा नदी से न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने शव उस समय बाहर निकाला जब एक मछुआरे ने नदी के बीच एक शव को उतराते देखने की बात कहीं। मृतक की पहचान अनिल राय (66) के रुप मे हुई है। वह वार्ड 32 के ज्योर्तिमय कालोनी निवासी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है। अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने जाच शुरु किया है। अनिल साहा के परिवार में पत्‍‌नी के अलावा दो बेटे है। पूर्व पार्षद व माकपा नेता तापस चटर्जी ने बताया कि मृतक अनिल राय न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत ज्योतिर्मय कॉलोनी के रहने वाले थे। प्रतिदिन वह नदी के किनारे अपनी खेती की जमीन में काम करने जाते थे। वहां से वह देर शाम लौटते थे। शनिवार की शाम वे वापस नहीं आए। परिवार के सदस्यों खोज शुरु की और खेत पर गए तो अनिल राय की साइकिल और कुछ कपड़े खेत पर ही पड़ा मिला। काफी खोजने पर भी जब नहीं मिला तो गुमशुदगी की रिपोर्ट एनजेपी थाने में दर्ज करवायी गयी। रविवार सुबह पोराझाड़ इलाके के पुलिस को लेकर एक बार फिर से खोज प्रारंभ किया। देखा गया कि एक झोपड़ी में उनका कपड़ा पड़ा हुआ है। उसके बाद नदी के किनारे तलाश चल ही रही थी कि अचानक मछुआरा ने इसकी जानकारी दी। मृतक के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार मृत अनिल पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान थे। उन्हे पचास हजार रुपए की जरुरत थी। लेकिन यह रकम उन्हे क्यों चाहिए थी, इसका किसी को सटीक कुछ पता नहीं है। न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने मामले की जाच शुरु की है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी मौत का क्या कारण था? घटना की जानकारी मिलने पर उस क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भी परिवार वालों को सांत्वना दिया है।

chat bot
आपका साथी