न्यू जलपाईगुड़ी होकर चलेंगी कई और स्पेशल ट्रेनें

- अगरतला - बंगलोर कैंट के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशलगुवाहाटी एवं पुणे के बीच चलाई जाएगी वन वे स्पे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:13 PM (IST)
न्यू जलपाईगुड़ी होकर चलेंगी कई और स्पेशल ट्रेनें
न्यू जलपाईगुड़ी होकर चलेंगी कई और स्पेशल ट्रेनें

- अगरतला - बंगलोर कैंट के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल,गुवाहाटी एवं पुणे के बीच चलाई जाएगी वन वे स्पेशल ट्रेन जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: आने वाले दिनों में न्यू जलपाईगुड़ी या कहें एनजेपी स्टेशन होकर कई और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पूर्वोत्तर सीमा रेल द्वारा यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए अगरतला-बंगलोर कैंट के बीच एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन तथा गुवाहाटी से पुणे तक एक वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, डॉ. अम्बेडकर नगर तथा कामाख्या के बीच चलने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के मार्ग तथा समय-सूची में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि ट्रेन सं. 02516 अगरतला-बंगलोर कैंट सुपरफास्ट स्पेशल दिनाक 24-04-2021 से 11-05-2021 तक सप्ताह में दो दिन यानी शनिवार तथा मंगलवार को अगरतला से मनोनित दिवस को सुबह 05-35 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन रात 08.15 बजे बंगलोर कैंट पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 02515 बंगलोर कैंट-अगरतला सुपरफॉस्ट स्पेशल दिनाक 27-04-2021 से 14-05-2021 तक सप्ताह में दो दिन यानी मंगलवार तथा शुक्रवार को बंगलोर कैंट से मनोनित दिवस को सुबह 10-15 बजे रवाना होगी एवं चौथे दिन रात 03-00 बजे अगरतला पहुंचेगी।

इसी तरह से ट्रेन सं. 01460 गुवाहाटी-पुणे वन वे स्पेशल दिनाक 24-04-2021 को गुवाहाटी से सुबह 10.45 बजे रवाना होगी तथा दिनाक 26-04-2021 को शाम 6.30 बजे पुणे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन सं. 09303 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या ग्रीष्मकालीन स्पेशल 23 एवं 30 अप्रैल, 2021 को शुक्रवार के दिन डॉ. अम्बेडकर नगर से दोपहर 12-45 बजे रवाना होगी तथा रविवार को अपराह्न 2-45 बजे कामाख्या पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 09304 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 26 अप्रैल तथा 3 मई, 2021 को सोमवार के दिन कामाख्या से सुबह 05-35 बजे रवाना होगी तथा बुधवार को सुबह 05-30 बजे अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन संशोधित मार्ग एवं समय-सूची के साथ बीना जंक्शन-झासी जंक्शन-कानपुर सेंट्रल होकर कर यात्रा करेगी।

चंदा ने बताया कि इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सूची का विवरण रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य

1.रेलवे विभिन्न स्टेशनों पर संबंधित राज्य सरकारों द्वारा जारी कोविड से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन कर रही है।

2.ट्रेन यात्रियों की जाच की व्यवस्था के लिए संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। यात्रीगण यात्रा के दौरान न्यूनतम सामानों के साथ यात्रा करें तथा स्टेशनों तथा ट्रेनों में फेस कवर/मास्क अवश्यक पहनें।

3.यात्रीगण स्टेशन तथा ट्रेनों में सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें। सभी यात्रियों को यात्रा आरम्भ करने से पहले आरोग्य सेतू एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसका इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

4.रेलवे ने कोविड से संबंधित सुरक्षा के किसी भी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाने का भी निर्णय लिया है।

5.गंतव्य पर पहुंचने पर, यात्रियों को गंतव्य राज्य के लागू स्वास्थ्य विधियों का पालन करना होगा।

chat bot
आपका साथी