मोर्चा सुप्रीमो ने मंत्री नेता पार्थ चटर्जी से की मुलाकात

-राजनीतिक समाधान के बाद ही जीटीए का चुनाव कराने का किया अनुरोध संवाद सूत्रदार्जिलिंग गोरख

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:21 PM (IST)
मोर्चा सुप्रीमो ने मंत्री नेता पार्थ चटर्जी से की मुलाकात
मोर्चा सुप्रीमो ने मंत्री नेता पार्थ चटर्जी से की मुलाकात

-राजनीतिक समाधान के बाद ही जीटीए का चुनाव कराने का किया अनुरोध

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा सुप्रीमो विमल गुरुंग के नेतृत्व में मोर्चा प्रतिनिधियों ने गुरुवार को कोलकाता में सूचना प्रोद्यौगिकी व उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात की।

गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य से बाहर होने के कारण राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी व टेक्नोलाजी व उद्योग मंत्री पॉर्थ चटर्जी से मुलाकात कर उनके समक्ष पहाड़ तराई डुवार्स की राजनीतिक समस्याओं पर चर्चा की तथा उन्हें कैसे समाधान होगा इसके सुझाव भी दिए।

विदित हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 26 अक्टूबर को कर्सियांग में में प्रशासनिक बैठक में कहा था कि यहा की राजनीतिक समस्या के समाधान के राजनीतिक दल अपने विचार से अवगत कराएं। इसके मद्देनजर ही गोजमुमो सुप्रीमो ने मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात कर वार्ता की साथ ही पंचायत चुनाव और राजनीतिक समाधान में तराई और डुवार्स को भी समावेश करने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। साथ ही राजनीतिक समाधान और जीटीए चुनाव एक ही विषय से जुड़ा होने के कारण जनता में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है इसलिए अब जीटीए नहीं राजनीतिक समाधान के बाद जीटीए का चुनाव कराने के बाद का अनुरोध किया। प्रतिनिधि टोली में महासचिव रोशन गिरि और केंद्रीय समिति के वरिष्ठ नेता डॉक्टर आर बी भुजेल युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश गुरुंग सोनम याखा उपस्थित थे ।

------

--------

------------

-------------

-------------

-राजनीतिक समाधान के बाद ही जीटीए का चुनाव कराने का किया अनुरोध

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा सुप्रीमो विमल गुरुंग के नेतृत्व में मोर्चा प्रतिनिधियों ने गुरुवार को कोलकाता में सूचना प्रोद्यौगिकी व उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात की।

गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य से बाहर होने के कारण राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी व टेक्नोलाजी व उद्योग मंत्री पॉर्थ चटर्जी से मुलाकात कर उनके समक्ष पहाड़ तराई डुवार्स की राजनीतिक समस्याओं पर चर्चा की तथा उन्हें कैसे समाधान होगा इसके सुझाव भी दिए।

विदित हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 26 अक्टूबर को कर्सियांग में में प्रशासनिक बैठक में कहा था कि यहा की राजनीतिक समस्या के समाधान के राजनीतिक दल अपने विचार से अवगत कराएं। इसके मद्देनजर ही गोजमुमो सुप्रीमो ने मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात कर वार्ता की साथ ही पंचायत चुनाव और राजनीतिक समाधान में तराई और डुवार्स को भी समावेश करने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। साथ ही राजनीतिक समाधान और जीटीए चुनाव एक ही विषय से जुड़ा होने के कारण जनता में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है इसलिए अब जीटीए नहीं राजनीतिक समाधान के बाद जीटीए का चुनाव कराने के बाद का अनुरोध किया। प्रतिनिधि टोली में महासचिव रोशन गिरि और केंद्रीय समिति के वरिष्ठ नेता डॉक्टर आर बी भुजेल युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश गुरुंग सोनम याखा उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी