दार्जिलिंग व आसपास धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती

संवाद सूत्र.दार्जिलिंग शहर क्षेत्र व आसपास के विभिन्न स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:55 PM (IST)
दार्जिलिंग व आसपास धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती
दार्जिलिंग व आसपास धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती

संवाद सूत्र.दार्जिलिंग: शहर क्षेत्र व आसपास के विभिन्न स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। विश्व प्रसिद्ध दाíजलिंग हिमालयन रेलवे स्टेशन में भी विश्वकर्मा पूजा मनायी गयी इस अवसर पर बोलते हुए रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि हमारे यहा काफी बड़े रूप में पूजा मनायी जाती थी परंतु विगत 2 वर्ष से महामारी के कारण साधारण रूप में मनायी जा रही है इसी तरह नगरपालिका के तरफ से भी स्थानीय गड्डी खान वाटर व‌र्क्स और नगर पालिका भवन में भी पूजा मनायी गयी। इसी प्रकार गाड़ी चालकों ने भी अपने-अपने सिंडिकेट में विश्वकर्मा पूजा मनायी। कोरोना काल से पहले की पूजा और कोरोना काल में आयोजित पूजा में काफी अंतर नजर आया। पूजा पर तमाम स्थानों पर भीड़ भी नजर आई।

--------

चित्र परिचय: नगरपालिका की ओर से मनायी गई विश्वकर्मा पूजा।

---------------------

----------------

----------------

-------

संवाद सूत्र.दार्जिलिंग: शहर क्षेत्र व आसपास के विभिन्न स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। विश्व प्रसिद्ध दाíजलिंग हिमालयन रेलवे स्टेशन में भी विश्वकर्मा पूजा मनायी गयी इस अवसर पर बोलते हुए रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि हमारे यहा काफी बड़े रूप में पूजा मनायी जाती थी परंतु विगत 2 वर्ष से महामारी के कारण साधारण रूप में मनायी जा रही है इसी तरह नगरपालिका के तरफ से भी स्थानीय गड्डी खान वाटर व‌र्क्स और नगर पालिका भवन में भी पूजा मनायी गयी। इसी प्रकार गाड़ी चालकों ने भी अपने-अपने सिंडिकेट में विश्वकर्मा पूजा मनायी। कोरोना काल से पहले की पूजा और कोरोना काल में आयोजित पूजा में काफी अंतर नजर आया। पूजा पर तमाम स्थानों पर भीड़ भी नजर आई।

chat bot
आपका साथी