एसडीपीओ ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल

संवादसूत्र,मिरिक : मिरिक महकमा पुलिस ने जनता के बीच अपनी छवि को सुधारने के लिए प्रयास तेज क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Nov 2017 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 18 Nov 2017 11:26 PM (IST)
एसडीपीओ ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल
एसडीपीओ ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल

संवादसूत्र,मिरिक : मिरिक महकमा पुलिस ने जनता के बीच अपनी छवि को सुधारने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी दिशा में महकमा पुलिस ने नोल डाड़ा गांव में पुलिस पब्लिक मंच का गठन किया है। बताते चलें कि बीते दिनों गांव में पुलिस छापेमारी के दौरान फायरिंग के भी आरोप लगे थे। जिस पर घटना के अगले ही दिन एसडीपीओ अरिंदम अधिकारी ने गांव का दौरा कर शांति और सहयोग की अपील की थी। इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए शनिवार को गांव में मंच गठन के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया। ज्ञात हो कि बीते तीन माह के पहाड़ बंद के दौरान गांव के ही विमल गुट के नेता तथा अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमे होने के चलते कई बार पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के चलते ही ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त था। शनिवार को गठित की गई समिति में मनिराज राई को अध्यक्ष,कैलाश तामांग ,भूपाल तामांग उपाध्यक्ष,अकिल कुमार प्रधान सचिव,धीरज कुमार तामांग,भीमराज राई सहसचिव,सूरज तामांग को कोषाध्यक्ष तथा नौ अन्य गावं के लोगों को कार्यकारी सदस्य चुना गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तालमेल बनाने तथा मैत्री व्यवहार रखते हुए सहयोग का संकल्प लिया गया। इस दौरान आगामी दिनों में पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री फुटबाल मैच के आयेाजन की भी जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान पानीघाटा थाने के अधिकारी तपन कुमार दास भी उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस की ओर से गांव के जरूरतमंद परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण भी किया गया।

chat bot
आपका साथी