जनहित में विकास कार्य के लिए मिरिक नपा वचनबद्ध:एल बी राई

-झील परिसर एक्वारियम के निकट अत्याधुनिक सहमेन्दु न्यू मार्केट का हुआ उद्घाटन संसू.मिरिक मिरि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:50 PM (IST)
जनहित में विकास कार्य के लिए मिरिक नपा वचनबद्ध:एल बी राई
जनहित में विकास कार्य के लिए मिरिक नपा वचनबद्ध:एल बी राई

-झील परिसर एक्वारियम के निकट अत्याधुनिक सहमेन्दु न्यू मार्केट का हुआ उद्घाटन

संसू.मिरिक: मिरिक नगरपालिका आम नागरिकों के हित में विकास कार्य करने के लिए वचनबद्ध है। यह मंतव्य गुरुवार को मार्केट का उद्घाटन करते हुए मिरिक नगरपालिका अध्यक्ष एलबी राई ने व्यक्त किया। मिरिक नगरपालिका प्रशासन प्रमुख के प्रयास से झील परिसर एक्वारियम के निकट अत्याधुनिक ढंग से निर्मित सहमेन्दु न्यू मार्केट का गुरुवार को उद्घाटन किया गया । मिरिक पर्यटन केन्द्र में ठेला गाड़ी में दुकान लगाकर जीविकोपार्जन कर रहे मझोले व्यवसायियों की सुविधा हेतु नगरपालिका ने व्यवस्थित ढंग से मार्केट का निर्माण कराने की जानकारी एलबी राई ने दी। उन्होंने कहा कि अब मार्केट में बिना किसी बाधा कारोबारी अपना कारोबार सुचारू रख सकते हैं। अगर किसी को कोई समस्या होती है तो वह नगरपालिका को सूचित करे। उन्होंने बताया कि यहां घूमने आने वाले सैलानियों को स्थानीय नया मार्केट में आकर खाद्य सामग्री सुलभ होगी।

(फोटो: मिरिक में न्यू सहमेन्दु मार्केट का उद्घाटन करते नपा अध्यक्ष एलबी राई )

---------------

पार्वत्य क्षेत्रवासी रहें सतर्क, गक्रायुमो ने की पोस्टरबाजी

--

पोस्टरमें उल्लेखित

पहाड़ की समस्या का राजनीतिक समाधान अलग गोरखालैंड राज्य जैसी व्यवस्था से ही संभव,

बंगाल के अधीन व्यवस्था अस्वीकार

-------------

संसू.मिरिक: क्रामाकापा के युवा इकाई गणतांत्रिक क्रांतिकारी युवा मोर्चा ने गुरुवार को दार्जिलिंग, घूम, जोरबंग्लो और सुकेपोखरी बाजार में पहाड़ के वर्तमान समस्याओको लेकर पोस्टरबाजी की गई। पहाड़ की जनता को सजग और सतर्क रहने का आह्वान करते हुए पोस्टर में जीटीए में व्यापक स्तर पर हुए भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई है। दागोपाप की फाइल का क्या हुवा सवाल करते हुए दाíजलिंग पहाड़ का स्थायी राजनैतिक समाधान करने के लिए अब तक वार्ता क्यों नहीं हो रही इससे विवाद उत्पन्न हो रहा है। दार्जिलिंग पहाड़ का स्थायी राजनैतिक समाधान केवल अलग राज्य गोरखालैंड राज्य प्राप्त होने से ही का जिक्र करते हुए गक्रायुमो ने बंगाल के अधीन कोई भी व्यवस्था स्वीकार्य न होने का दावा किया है। पोस्टर चस्पा कार्यक्रम में युवा मोर्चा कन्वेशन संयोजक वीरेन्द्र गिरी ,युवामोर्चा केन्द्रीय सदस्य सुधन दाहाल, अर्पण राई एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

(फोटो :दाíजलिंग के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चस्पा करते गक्रायुमो के कार्यकर्ता )

------------------------

chat bot
आपका साथी