लगन शुरू, बजने लगी शहनाई

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी लगन का दौर शुरू हो गया है। शहनाई बजनी शुरू हो गई है। ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:56 PM (IST)
लगन शुरू, बजने लगी शहनाई
लगन शुरू, बजने लगी शहनाई

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : लगन का दौर शुरू हो गया है। शहनाई बजनी शुरू हो गई है। विवाह के अवसर पर गाए जाने वाले गीत सुनाई पड़ने लगे हैं। देवउठनी एकादशी जिसे हरिप्रबोधनी एकादशी भी कहा जाता है, के दिन के लगन शुरू हो जाते है। पिछले चार महीने से लगन बंद थे। चार महीने पहले देवशयनी एकादशी के दिन देव सो जाते और देवउठनी एकादशी के दिन फिर से जाग जाते हैं। ऐसे में देवउठनी एकादशी के दिन से शहनाई की गूंज फिर से सुनाई पड़ने लग गई है। इस दिन महिलाओं द्वारा जो देव चार महीनों से सोए हुए थे उन्हे लोक गीत गाकर उठाया गया। गीतों के द्वारा आग्रह किया गया कि देव उठ जाए क्योंकि आपके उठने से ही सारे शुभ कार्य शुरू होंगे। ऐसे में शहर में विशेष रौनक नजर आ रही है। चार महीनों तक शहनाई की गूंज बंद होने की वजह से बाजार में भी रौनक कम थी। ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि इस समय वे बहुत व्यस्त है। जमकर खरीदारी की जा रही है। गहने, कपड़े सहित अन्य प्रकार की सामग्रियों की बिक्री जोरों पर है। वहीं वर पक्ष और वधु पक्ष वाले भी लगन को लेकर व्यस्त नजर आए। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि वाकई में चार महीने तक किसी प्रकार के शुभ कार्य नहीं होते हैं। यहां तक की विवाह इत्यादि करने के लिए कुंडली इत्यादि भी नहीं मिलाई जाती है ना ही एक-दूसरे के यहां जाकर देखादेखी की जाती है। अब देव उठने से सारे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी