66 दुर्गा पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों संग मंत्री ने की बैठक

-पूजा आयोजन की प्रशासनिक अनुमति व सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने का दिया आश्वासन जागरण स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:40 PM (IST)
66 दुर्गा पूजा कमेटियों के  प्रतिनिधियों संग मंत्री ने की बैठक
66 दुर्गा पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों संग मंत्री ने की बैठक

-पूजा आयोजन की प्रशासनिक अनुमति व सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने का दिया आश्वासन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने शुक्रवार को यहा मैनाक टूरिस्ट लॉज में अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिलीगुड़ी नगर निगम के 14 संयोजित वार्डो की 46 और डाबग्राम व फूलबाड़ी क्षेत्र की 20, कुल 66 दुर्गा पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों संग अलग-अलग बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। इन दुर्गा पूजा समितियों की मूल समस्या यह है कि ये सभी छोटी-छोटी दुर्गा पूजा समितिया और विशेष रूप से महिलाओं द्वारा संचालित समितिया हैं। इन समितियों को इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रशासनिक अनुमति नहीं मिल पा रही है। इस बारे में मंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी से आवेदन करने को कहा है। वह सारे आवेदन लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दरबार में अर्जी लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि सभी दुर्गा पूजा कमेटियों को 50,000 रुपये की आíथक सहायता और विद्युत बिल में 50 प्रतिशत की छूट एवं स्थानीय कर की छूट आदि की जो सुविधा दी जाएगी, हम प्रयास करेंगे कि वह सारी सुविधाएं इन समस्त कमेटियों को भी प्राप्त हो। ये समितिया वर्षो से इलाके में दुर्गा पूजा करती आई हैं। इनकी पूजा बंद न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। मंत्री की इस पहल व मदद के आश्वासन के प्रति दुर्गा पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी