संपूर्ण लॉकडाउन नहीं,अपनाई जाएगी कंटेनमेंट जोन पॉलिसी

-विभिन्न अस्पतालों में बढ़ेगी बेडों की संख्या -निजी नìसग होम पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर -दो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:05 PM (IST)
संपूर्ण लॉकडाउन नहीं,अपनाई जाएगी कंटेनमेंट जोन पॉलिसी
संपूर्ण लॉकडाउन नहीं,अपनाई जाएगी कंटेनमेंट जोन पॉलिसी

-विभिन्न अस्पतालों में बढ़ेगी बेडों की संख्या

-निजी नìसग होम पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर

-दो जिलों के अधिकारियों के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक 110

से बढ़ा कर एनबीएमसीएच में 200 बेड

150

से बढ़ाकर 180 बेड दाíजलिंग के त्रिवेणी में

50

फीसदी बढ़ेगी हर एक सेफ होम में बेडों की संख्या

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दाíजलिंग व जलपाईगुड़ी जिला में कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थिति की समीक्षा व आगामी दिनों की आवश्यकताओं के तहत रणनीति को लेकर बुधवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद में उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक हुई। इसमें दाíजलिंग जिला के लिए कोरोना प्रबंधन के नोडल ऑफिसर आईएएस अधिकारी सुरेंद्र गुप्ता और जलपाईगुड़ी जिला के लिए कोरोना प्रबंधन के नोडल ऑफिसर आईएएस अधिकारी सुब्रत गुप्त, दाíजलिंग के जिलाधिकारी शशाक सेठी व जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बसु, दोनों जिलों के सीएमओएच, नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. संजय मल्लिक व सिलीगुड़ी नगर निगम के आयुक्त सोनम वाग्दी भुटिया व अन्य कई अधिकारी सम्मिलित हुए। कोरोना महामारी की परिस्थिति के मद्देनजर अस्पतालों में बेड बढ़ाने और ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन पॉलिसी अपनाने का इस बैठक में निर्णय लिया गया। कहने के मतलब है संपूर्ण लॉकडाउन नहीं कर ज्यादा प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कई पाबंदियां लगाई जाएगी। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दाíजलिंग के जिलाधिकारी शशाक सेठी ने बताया कि नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कोविड-19 रोगियों के लिए वर्तमान में 110 बेड हैं जिन्हें बढ़ा कर 200 किया जाएगा। वहीं, दाíजलिंग पार्वत्य क्षेत्र के लिए त्रिवेणी में जो कोविड केयर सेंटर में 150 बेड हैं उसे बढ़ा कर 180 किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के हर एक सेफ होम में जहा प्राथमिक व मध्यम लक्षण वाले रोगियों को रखा जाता है वहा बेडों की संख्या और 50 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही निजी नìसग होम पर भी नजर रखी जा रही है। निजी नìसग होम वाले कोविड-19 रोगियों के लिए कितना बेड आरक्षित रख रहे हैं, इसकी निगरानी की जा रही है। इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है। इस बाबत आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही व कार्रवाई की जाएगी।

विश्व बाग्ला क्रीड़ागन में 350 बेड

वहीं, जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बसु ने बताया कि जलपाईगुड़ी जिला में फिलहाल हालात बहुत गंभीर नहीं हैं। मगर, इस जिले के सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र इलाके में जो संयोजित वार्ड हैं, वहा से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अभी फिलहाल जलपाईगुड़ी जिला के लिए जलपाईगुड़ी के विश्व बाग्ला क्रीड़ागन में कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है जहा 250 बेड है। उसे बढ़ाकर 350 किया जाएगा। निजी नर्सिग होम में अतिरिक्त व्यवस्था

वहीं जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत आने वाले सिलीगुड़ी क्षेत्र के 14 वार्डो में चार निजी नìसग होम में भी कोविड-19 रोगियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा चाय बागान क्षेत्रों के लिए मेटेली में एक आईटीआई को कोविड केयर सेंटर के रूप में परिणत किया जा रहा है। अभी चार दिनों के लिए डोज

उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वैक्सीन के कुछ डोज मिले हैं जो आगामी चार दिन तक चल सकते हैं। उसके बाद जैसे जैसे आपूíत होती रहेगी, वैसे वैसे हम लोग वैक्सीनेशन भी चलाते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन इलाकों में ज्यादा मामले सामने आएंगे वहा रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन पॉलिसी अपनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी