आ‌र्ट्स एवं क्राफ्ट्स कोआपरेटिव सोसाइटी की सभा संपन्न

सभा में नई कमेटी की गई गठित संसू.कालिम्पोंग कालिम्पोंग आ‌र्ट्स एवं क्राफ्ट्स कोआपरेटिव सोसाइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:11 PM (IST)
आ‌र्ट्स एवं क्राफ्ट्स कोआपरेटिव सोसाइटी की सभा संपन्न
आ‌र्ट्स एवं क्राफ्ट्स कोआपरेटिव सोसाइटी की सभा संपन्न

सभा में नई कमेटी की गई गठित

संसू.कालिम्पोंग : कालिम्पोंग आ‌र्ट्स एवं क्राफ्ट्स कोआपरेटिव सोसाइटी की एक सभा रविवार को सोसाइटी के मुख्य सयोजक मंगल राई के सभापतित्व में हुई। विशेषकर सभा में सोसाइटी के स्थाई समिति का सर्व सहमति से गठन किया गया। स्थाई समिति के अध्यक्ष पद पर मंगल राई को सर्व सहमति से चयन किया गया तो वही उपाध्यक्ष के पद में फुर्बा छिरिंग भूटिया एवं रीना मुखिया साथ ही मुख्य सचिव के पद पर श्रृष्टि गहतराज , उपसचिव मीणा मंगर एवं पुष्प सुब्बा तो कोषाध्यक्ष के पद में मिमी थापा लगायत कार्यकारिणी समिति एवं प्रमुख सलाहकारों का चयन किया गया । विशेष कर कालिम्पोंग आ‌र्ट्स एवं क्राफ्ट्स कोआपरेटिव सोसइटी को सयुक्त राष्ट्र के यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त हुई है। इसी धरोहर के गरिमा को उच्च स्तर तक पहुंचने के लिए आगामी साल 2022में समिति द्वारा 125 साल पूरा करने पर स्थापना दिवस भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया।

युवाओं को सही मार्ग दर्शन को वालीबाल प्रतियोगिता

कालिम्पोंग : टारी गांव ग्राम सुधार समिति के आयोजना में आज लोवर बोड बस्ती में जिलास्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ।लोवर बोंग बस्ती के पुराने पजीकृत संस्था टारी गांव ग्राम सुधार समिति द्वारा सालाना विभिन्न कार्यक्रम के साथ स्थापना दिवस मनाते आ रहे हैं तो इस साल वाíषक कार्यक्रम में समापन होने वाले जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की थी। समिति के अध्यक्ष भुवन नेपाल के अध्यक्षता में संपन्न उद्घाटन कार्यक्रम में बसन्त छेत्री योगराज पोºेल मिलन क्लब के प्रशिक्षक लगायत ग्राम सुधार समिति मुलसचिव हेमकुमार सापकोटा ,उपसभापति लिला प्रसाद भण्डारी लगायत वयोवृद्ध सदस्य एवं अन्य को उपस्थिति थे। कार्यक्रम में सभापति एवं अतिथियों के हाथों समिति के झण्डा उत्तोलन के बाद खेल आरम्भ हुआ। कार्यक्रम में समिति के कलाकारो द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया था तो आज के प्रथम खेल लिन्चेनपुंग नाम कालिंपोंग प्रेस के बीच रोचक प्रतियोगिता हुई थी जिसमें रिन्चेनपुंग विजयी हुई। उक्त प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य युवा वर्ग को खेल के माध्यम से मैत्री भाव बनाए रखने एवं युवा वर्ग को कुसंगत से दूर रखने हेतु आयोजन करने की जानकारी मुलसचिव हेमकुमार सापकोटा ने दी।

--------

फोटो:

chat bot
आपका साथी