कोलकाता से कोई डॉक्टर आने को तैयार नहीं

- अब निजी अस्पताल के चिकित्सक करेंगे बेड़ा पार -मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी विभाग खोलने की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:08 PM (IST)
कोलकाता से कोई डॉक्टर आने को तैयार नहीं
कोलकाता से कोई डॉक्टर आने को तैयार नहीं

- अब निजी अस्पताल के चिकित्सक करेंगे बेड़ा पार

-मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी विभाग खोलने की तैयारी

-कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी नियुक्ति

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में से एक उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग में कोई डॉक्टर नहीं है। जिसकी वजह से ब्रेन स्ट्रोक तथा नश से संबंधित एवं दुर्घटना के शिकार जख्मी लोगों की चिकित्सा प्रभावित हो रही है। आम लोगों को लाखों रुपए खर्च कर वैसे मरीजों की चिकित्सा निजी नíसंग होम में करानी पड़ रही है। कई लोग तो यहां की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं कर मरीजों को इलाज के लिए बाहर ले जाते हैं। दरअसल उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग की संरचना तो है लेकिन कोई डॉक्टर नहीं है। जिसकी वजह से न्यूरो सर्जरी विभाग को चालू कर पाना संभव नहीं हो सका है। आखिरकार जिला स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के न्यूरो सर्जन की सहायता से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग खोलने की योजना बनाई है। कहने का मतलब है अब निजी अस्पताल के चिकित्सक मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले न्यूरो रोगियों का बेड़ा पार करेंगे। जिसको लेकर शुक्रवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई। जिसमें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के आला अधिकारियों के साथ ही उत्तर बंगाल में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति ओएसडी डॉ सुशात राय भी उपस्थित थे। इस बैठक में सिलीगुड़ी के कई न्यूरो सर्जन को भी आमंत्रित किया गया था। बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए डॉ सुशात राय ने कहा कि निजी अस्पतालों के न्यूरो सर्जनों को लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग शुरू करने की योजना है। गैर सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर न्यूरो सर्जरी विभाग में नियुक्त किया जाएगा। इन्हीं डॉक्टरों की सहायता से न्यूरो सर्जरी विभाग की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि न्यूरो सर्जरी विभाग से ब्रेन स्ट्रोक के साथ-साथ दुर्घटना के शिकार लोगों की चिकित्सा सरकारी खर्चे पर सही तरीके से हो सकेगी। उम्मीद है कि शीघ्र ही न्यूरो सर्जरी विभाग की शुरुआत कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी