तस्करी के 12 मवेशियों के साथ एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के तहत न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 02:20 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 07:24 PM (IST)
तस्करी के 12 मवेशियों के साथ एक गिरफ्तार
तस्करी के 12 मवेशियों के साथ एक गिरफ्तार

-बांग्लादेश तस्करी की थी योजना,पिकअप चालक फरार जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के तहत न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस ने मंगलवार तड़के तस्करी के 12 मवेशियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपित का नाम मोहम्मद जब्बार है। वह इस्लामपुर का रहने वाला है। मवेशियों को एक पिकअप वैन के माध्यम से राजगंज की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त किया है। जबकि पिकअप वैन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मवेशियों को पिकअप वैन में लादकर राजगंज ले जाकर उसे बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश थी। इस्लामपुर के पांजीपाड़ा और चोपड़ा के सोनापुर से लगातार मवेशियों की तस्करी की जाती है। इसके पूर्व भी सीमा सुरक्षा बल की टीम लगातार मवेशियों को जब्त कर रही है। पुलिस को पता चला है कि मवेशियों को सीमा पार भेजने के लिए कागजात नहीं होते है। प्रत्येक मवेशी के लिए पांव पैदल ले जाने वाले तस्करों को 500 रुपये दिए जाते है। सूत्रों के अनुसार बोर्डर पर वहां के स्थानीय लोगों का सहयोग लेकर उसे सीमा पार पहुंचाया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल के नए आइजी सीमा से होने वाली मवेशी तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जल्द ही सभी सीमावर्ती क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मवेशी को बिहार और उत्तर प्रदेश से मेघालय और असम ले जाने वाले कई संस्थाओं का कहना है कि मवेशी तस्करी के कारण उसके सही मवेशी को भी पकड़ने में पुलिस कोई परहेज नहीं करती। इसको लेकर कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी