अब गुरुवार नहीं रविवार को बंद रहेगा बिधान मार्केट

-दिन भर माइकिंग कर कारोबारियों को दी गई जानकारी -कोरोना चेन तोड़ने के लिए साप्ताहिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:04 PM (IST)
अब गुरुवार नहीं रविवार को बंद रहेगा बिधान मार्केट
अब गुरुवार नहीं रविवार को बंद रहेगा बिधान मार्केट

-दिन भर माइकिंग कर कारोबारियों को दी गई जानकारी

-कोरोना चेन तोड़ने के लिए साप्ताहिक आधार बाजारों में बंदी जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर का सबसे प्रमुख बिधान मार्केट सप्ताह एक दिन बंदी के मद्देनजर अब गुरुवार को नहीं बल्कि रविवार को बंद रहेगा। बिधान मार्केट के व्यवसायियों की मांग के मद्देनजर सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है। इसे लेकर बिधान मार्केट व्यवसायी समिति की ओर से बुधवार को दिन भर मार्केट में उद्घोषणा की गई कि अब बिधान मार्केट गुरुवार को नहीं बल्कि रविवार को बंद रहेगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की रोकथाम की दिशा में दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि जिले भर में विभिन्न बाजार हर हफ्ते एक दिन बंद रहेंगे। एक ही दिन सारे बाजार नहीं बल्कि अलग-अलग दिनों में अलग-अलग बाजार बंद रहेंगे। जिस दिन जो बाजार बंद रहेगा उस दिन उस बाजार का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इसके साथ ही बाजारों में व्यवसायियों से लेकर आम लोगों तक कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) सुरक्षा प्रोटोकॉल जैसे, सबका मास्क लगाना, सुरक्षित शारीरिक दूरी अपनाना, दुकानों के खोलने व बंद होने के समय आदि का सही-सही अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाएगा। इस दिशा में प्रशासन व स्थानीय नगर निकाय अथवा पंचायत तो कार्य करेंगे ही। वहीं, व्यवसायी समिति भी यह सुनिश्चित करेगी कि उनसे संबंधित बाजार में अनुपालन सही-सही हो रहा है। वहीं, पुलिस भी सक्रिय रहेगी व सतत निगरानी एवं कार्रवाई करती रहेगी। किस दिन बंद रहेगा कौन बाजार सोमवार

बागराकोट टाउन स्टेशन बाजार, चंपासारी मोड़ बाजार, चंपासारी एसजेडीए मार्केट, निवेदिता रोड सब्जी बाजार, जंक्शन गेट सब्जी बाजार, सुभाष पल्ली बाजार, रथखोला बाजार, रवींद्र नगर बाजार, झंकार मोड़ सब्जी बाजार व सूर्यसेन मोड़ बाजार। मंगलवार

एनजेपी स्टेशन मार्केट, डीआई फंड मछली बाजार, डीआई फंड सब्जी बाजार, टाउन स्टेशन कपड़ा बाजार, जलपाई मोड़ बाजार, सालुगाड़ा बाजार। गुरुवार

न्यू सिनेमा रोड, हैदर पाड़ा बाजार, घोघोमाली बाजार, घोघोमाली मेन रोड, रवींद्रनगर पोस्ट ऑफिस मोड़, गुरुंग बस्ती बाजार, डीआई फंड कलाहाटी बाजार, डीआई फंड मार्केट मूरीहाटी व चालहाटी, एनजेपी गेट बाजार सब्जी बाजार, एनजेपी मेन रोड। शुक्रवार

महावीर स्थान फल सब्जी व खुदरा बाजार, टिकिया पाड़ा बाजार, पीडब्ल्यूडी मोड़ बाजार। शनिवार

शांति नगर बऊ बाजार, बिनय मोड़ गणेश बाजार, परेश नगर मिनी मार्केट रविवार

बिधान मार्केट, बिधान रोड, गौरीश्ाकर मार्केट, सेठ श्री लाल मार्केट, हॉकर्स कॉर्नर, निवेदिता मार्केट, हिलकार्ट रोड आलू पट्टी, महावीर स्थान मेन मार्केट, देशबंधु पाड़ा रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन, जंक्शन बस टर्मिनस के आसपास की दुकानें, हिलकार्ट रोड जंक्शन बस स्टैंड से विश्वदीप सिनलेमा हॉल तक।

chat bot
आपका साथी