रविवार को बंद रहेंगे शहर के कई बाजार

-विभिन्न व्यापारिक संगठनों की बैठक में हुआ फैसला -सैनिटाइजेशन में जिला प्रशासन से मदद की गु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:50 PM (IST)
रविवार को बंद रहेंगे शहर के कई बाजार
रविवार को बंद रहेंगे शहर के कई बाजार

-विभिन्न व्यापारिक संगठनों की बैठक में हुआ फैसला

-सैनिटाइजेशन में जिला प्रशासन से मदद की गुहार जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के कई बाजार अब रविवार को बंद रहेंगे। ऐसे प्रशासन ने पहले ही साप्ताहिक आधार पर बाजारों को बंद करने का निर्देश दिया है,लेकिन इस बंदी का फैसला कई व्यापारिक संगठनों ने मिलकर लिया है। इसको लेकर विभिन्न व्यवसायी समितियों की एक बैठक भी हुई थी। उसी में निर्णय लिया गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए रविवार को हिलकार्ट रोड, सेठ श्रीलाल मार्केट, विधान रोड और सेवक रोड को पूर्णत: बंद रखा जाएगा। यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन के तहत दी गई। इस मौके पर विभिन्न समितियों के प्रतिनिधि भी उपस्थि। जिसमें हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति के अध्यक्ष विजय गुप्ता, हार्डवेयर मर्चेट एसोसिएशन के सचिव विजय अग्रवाल, विधान रोड व्यवसायी समिति के सचिव बबलू तालुकदार, नार्थ बंगाल मोटर डीलर्स एसोसिएशन की ओर से शशि अग्रवाल, सेठ श्रीलाल मार्केट व्यवसायी समिति की ओर से खोखन भट्टाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इन लोगों ने आगे बताया कि इस दिन सिर्फ दुकानें ही नहीं बल्कि हॉकर्स को भी स्टॉल लगाने नहीं दिया जाएगा। जिसका प्रमुख कारण है इस दिन मार्केट को सैनिटाइज करवाया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई है। वहीं समय-समय पर व्यवसायियों को भी जागरूक किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारियों ने आगे कहा कि सबको मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह भी कहा जाएगा कि वह स्वयं और अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएं। वहीं समितियों की ओर से भी कर्मचारियों के लिए मुफ्त कोरोना टीका की व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी