हर हफ्ते एक दिन बंद रहेंगे बाजार

-राजकीय अतिथि निवास में जिला प्रशासन संग व्यवसायी समितियों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक -दा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:35 PM (IST)
हर हफ्ते एक दिन बंद रहेंगे बाजार
हर हफ्ते एक दिन बंद रहेंगे बाजार

-राजकीय अतिथि निवास में जिला प्रशासन संग व्यवसायी समितियों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक

-दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने दुकानदारों के तत्काल कोविड-19 टीकाकरण का दिया निर्देश

-जिस दिन बाजार बंद रहेंगे उस दिन बाजार का होगा सैनिटाइजेशन, कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन पर जोर जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी की रोकथाम की दिशा में दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि जिले भर में बाजार हर हफ्ते एक दिन बंद रहेंगे। इसके तहत अभी तक यह निर्णय लिया जा चुका है कि हर मंगलवार को सालुगाड़ा बाजार, गुरुवार को बिधान मार्केट बंद रहेगा। जबकि सोमवार को चंपासारी बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा अन्य बाजारों में किस दिन कौन बाजार बंद रहेगा वह संबंधित बाजार समितियों संग बातचीत कर स्थानीय नगर निकाय अथवा ग्राम पंचायत तय करेगा। जिस दिन बाजार बंद रहेंगे उस दिन बाजार का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की रोकथाम की दिशा में यह निर्णय लिया गया है।

इसे लेकर दार्जिलिंग जिला के डीएम एस. पोन्नमबलम ने अन्य प्रशासनिक अधिकारयों व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न बाजार समितियों के प्रतिनिधियों संग सोमवार को यहां राजकीय अतिथि निवास (सर्किट हाउस) में बैठक की। इस बैठक में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। व्यवसायियों के अनुरोध पर दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने दुकानदारों के तत्काल कोविड-19 टीकाकरण का निर्देश दिया है। इस बारे में डीएम ने कहा कि बाजारों को हफ्ते में एक दिन बंद रखने का नियम पूरे जिले में लागू होगा। मगर, कोविड-19 के ज्यादा मामले वाले क्षेत्रों में इस पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। हर हफ्ते एक दिन बाजार बंद रहेगा। उसी दिन पूरे बाजार का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। ऐसा कदम इसलिए भी उठाया गया है कि बाजारों का सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जा सके। इस दिशा में प्रशासन व स्थानीय नगर निकाय अथवा पंचायत तो कार्य करेंगे ही। वहीं, व्यवसायी समिति भी यह सुनिश्चित करेगी कि उनसे संबंधित बाजार में कोविड-19 प्रोटोकॉल जैसे, सबका मास्क लगाना, सुरक्षित शारीरिक दूरी अपनाना, दुकानों के खोलने व बंद होने के समय आदि का सही-सही अनुपालन हो रहा है या नहीं। इसे लेकर मॉनिटरिग कमेटी भी गठित होगी। इस बाबत बाजार समितियों ने भी हामी भरी है। वहीं, कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुपालन सख्ती से सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस भी सक्रिय रहेगी व सतत निगरानी एवं कार्रवाई करती रहेगी।

chat bot
आपका साथी