कोरोना सुरक्षा को आगे आए व्यवसायी

-सेवक रोड इलाके में हार्डवेयर व मोटर पाटर््स के अनेक व्यवसायियों ने शाम छह बजे से बंद क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:59 PM (IST)
कोरोना सुरक्षा को आगे आए व्यवसायी
कोरोना सुरक्षा को आगे आए व्यवसायी

-सेवक रोड इलाके में हार्डवेयर व मोटर पाटर््स के अनेक व्यवसायियों ने शाम छह बजे से बंद की दुकानें

-अब रोज सुबह नौ से रात आठ के बजाय सुबह 10 से शाम छह बजे तक ही दुकानें खुली रखने का निर्णय

-हार्डवेयर मर्चेट्स एसोसिएशन व नॉर्थ बंगाल मोटर डीलर्स एसोसिएशन ने की पहल जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी के बेतहाशा बढ़ते मामलों के मद्देनजर सुरक्षा हेतु देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों के व्यवसायियों की भांति सिलीगुड़ी के भी सेवक रोड इलाके के व्यवसायी आगे आए हैं। इसके तहत हार्डवेयर मर्चेट्स एसोसिएशन (एचएमए) व नॉर्थ बंगाल मोटर डीलर्स एसोसिएशन (एनबीएमडीए) ने शाम छह बजे दुकानें बंद कर देने की अपील की है। इसे लेकर इस दिन माइकिंग भी की गई। इसका असर भी पड़ा। पहले ही दिन, हार्डवेयर व मोटर पाटर््स के पच्चास प्रतिशत से अधिक व्यवसायियों ने शाम छह बजे ही अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं।

हार्डवेयर मर्चेट्स एसोसिएशन (एचएमए) के उपाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह चौहान ने बताया कि हम लोगों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। आम दिनों में सुबह नौ बजे दुकानें खोलने और रात आठ बजे दुकानें बंद करने के बजाय अब कोरोना सुरक्षा के मद्देनजर सुबह 10 बजे दुकानें खोलने और शाम छह बजे बंद करने पर सहमति बनी है। पहले ही दिन इस पर व्यापक अमल नजर आया जो कि आगामी दिनों आवश्यकता अनुरूप जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी हरेक व्यवसायी समिति से यह अपील होगी कि वे भी अपने-अपने इलाके में ऐसी व्यवस्था करें। वर्तमान समय बहुत ही संकट भरा है। इस दौरान हम सबकी अपने-अपने स्तर पर जो जिम्मेदारी बनती है उसे जरूर निभाएं। उल्लेखनीय है कि हार्डवेयर मर्चेट्स एसोसिएशन (एचएमए) व नॉर्थ बंगाल मोटर डीलर्स एसोसिएशन (एनबीएमडीए), दोनों के मिला कर लगभग हजार सदस्य हैं। ऐसे में यदि उपरोक्त निर्णय पर हर कोई सदस्य सहमत होते हैं तो सेवक रोड व आसपास के इलाके की ऐसी हजार दुकानें रोज शाम छह बजे ही बंद हो जाएंगी।

chat bot
आपका साथी