ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा- देश में चल रहा है 'सुपर इमरजेंसी' का दौर

ममता बनर्जी ने एक बार फिर इशारों ही इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि देश घोर आपातकाल से गुजर रहा है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 01:13 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 01:49 PM (IST)
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा- देश में चल रहा है 'सुपर इमरजेंसी' का दौर
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा- देश में चल रहा है 'सुपर इमरजेंसी' का दौर

कोलकाता, जागरण संवाददाता। केंद्र के खिलाफ मुखर रहने वाली तृणमूल प्रमुख व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर इशारों ही इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि देश 'घोर आपातकाल' से गुजर रहा है।

उन्होंने लोगों से संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करने की अपील की है और कहा है कि उन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करें, जिस पर स्वतंत्र भारत की नींव रखी गई थी।

अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आइए, आज अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर हम उन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लें, जिनपर हमारे देश का निर्माण हुआ था। इस 'सुपर इमरजेंसी' के दौर में हमें संविधान द्वारा मिले अधिकारों और आजादी की रक्षा के लिए सबकुछ करना चाहिए।'

मालूम हो कि काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर ममता तमाम आरोप लगाती रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी जाने से मना कर दिया था। वहीं, बंगाल में अपनी संभावनाएं देख रही भाजपा भी ममता बनर्जी पर बंगाल में तानाशाही के आरोप लगाती रही है।

chat bot
आपका साथी