हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय

-अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा महिला समिति की ओर से द्वादश ज्योर्तिलिंग महारूद्रभिषेक, सामूहिक यज्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 08:25 PM (IST)
हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय
हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय

-अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा महिला समिति की ओर से द्वादश ज्योर्तिलिंग महारूद्रभिषेक, सामूहिक यज्ञ का भी आयोजन जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : महाशिवरात्रि को लेकर शहर के मंदिर हर-हर महादेव के जयकारें से गूंजायमान हो उठे। ये मंदि रोशनी से जगमगा उठे हैं। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा महिला समिति, सिलीगुड़ी की ओर से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर द्वादश ज्योर्तिलिंग महारूद्रभिषेक कानू भवन प्रांगण, वर्दवान रोड में किया गया। पूजन करने के लिए आचार्य राहुल कृष्ण को वाराणसी से आमंत्रित किया गया है। उन्हीं के सानिध्य में पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर समिति की महिलाओं की सक्रिय भूमिका रही। आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया जाएगा। जबकि महाशिवरात्रि अनुष्ठान आयोजन कमिटी की ओर से सत्यम शिवम सुंदरम शिवालय, गुरुंग बस्ती में सामूहिक यज्ञानुष्ठान किया गया। सामूहिक यज्ञ के द्वारा शांति की कामना की गई। साथ ही कीर्तन भी किया गया। मंदिर को बहुत ही खुबसूरती के साथ सजाया गया है। आर्य समाज, सिलीगुड़ी की ओर से ऋषि बोधिसत्सव दिवस के अवसर पर यजमानों के द्वारा सामूहिक यज्ञ किया गया। श्री खाटू श्याम मंदिर स्थित शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना की गई। बाबा के मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया है। हिलकार्ट रोड स्थित शिव मंदिर में रात्रि जागरण किया गया। दिन के समय महिला मंडली के द्वारा कीर्तन किया गया। बिजली का तोरण द्वार बनाया गया है। जलाभिषेक करने वालों की भीड़ देखी गई। इसी क्रम में राजेंद्र प्रसाद सरणी स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक की विशेष व्यवस्था की गई हैं। मंदिर को रोशनी से सजाया गया है। मंदिर जाने वाले रास्ते की विशेष सजावट की गई हैं। झंडेवाला हनुमान मंदिर की ओर से शिवजी की बारात निकाली गई। मंदिर परिसर की ओर से धर्मेद्र सिंह गुड्डू ने बताया कि जगह-जगह पर शिव की बारात का स्वागत किया गया है। नेहरू रोड स्थित हनुमान मंदिर में भी शिव दरबार को सजाया गया है। फूलों और चमकती डोरियों से मंदिर की सजावट की गई है। नंदेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। इस्कॉन मंदिर सिलीगुड़ी में भी पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ देखी गई। पंजाबीपाड़ा स्थित शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गई। विधान मार्केट स्थित शिव मंदिर, मां भवानी काली मंदिर में भी पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ देखी गई।

chat bot
आपका साथी