कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माध्यमिक परीक्षा शुरू

-भारी संख्या में पुलिस बल की तैनातीधारा 144 लागू -पहले दिन कहीं से भी कोई गड़बड़ी नही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 08:48 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माध्यमिक परीक्षा शुरू
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माध्यमिक परीक्षा शुरू

-भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती,धारा 144 लागू

-पहले दिन कहीं से भी कोई गड़बड़ी नहीं

-कुछ परीक्षा केंद्रों पर सीट प्लान को ेलेकर असमंजस

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के आयोजन में वर्ष 2020 की माध्यमिक परीक्षा मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत परीक्षा एक पाली में दिन के 11:45 से 03:00 बजे तक परीक्षा चली। परीक्षा 27 फरवरी तक चलेगी। पूरे उत्तर बंगाल में दो लाख 12 हजार 940 परीक्षार्थी 676 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं। ऐसे पहले दिन किसी-किसी परीक्षा केंद्र पर सीट प्लान को लेकर असमंजस की स्थिति रही। हालांकि बाद में उसे ठीक कर लिया गया। माध्यमिक शिक्षा पर्षद के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के पूरे उत्तर बंगाल में कुल 61 दिव्यांग परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल हुए। 14 पूरी तरह से दृष्टिहीन, आंशिक दृष्टिहीन 15 परीक्षार्थी तथा सात मुख-बधिर समेत अन्य अक्षम परीक्षार्थी इसमें शामिल हैं।

वहीं इस बार सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र में 10 मुख्य परीक्षा केंद्रों के अधीनस्थ कुल 47 केंद्रों पर 12, 617 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए। उनमें नियमित परीक्षार्थियों में 5243 छात्र एवं 7374 छात्राएं हैं। महकमा क्षेत्र में संवेदनशीन 10 परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त निगरानी की व्यवस्था की गई थी। सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ स्थित नेपाली कल्याण स्कूल में सीट प्लान को लेकर 15 मिनट तक विद्यार्थियों में उहापोह की स्थिति बनी रही। हालांकि विद्यालय प्रशासन द्वारा इस समस्या को बाद में ठीक कर लिया गया।

माध्यमिक परीक्षार्थियों की घर से परीक्षा केंद्र आवाजाही में आसानी हेतु प्रशासन की ओर से अनेक बसों, ऑटो एवं निजी वाहनों पर माध्यमिक परीक्षा के स्टिकर चस्पां कर उसे रिजर्व किया गया है, जिसका लाभ माध्यमिक परीक्षार्थी उठा रहे हैं। कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु पुलिस की ओर से भी सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 जारी रही। परीक्षा केंद्रों के आसपास जेरॉक्स दुकानों को परीक्षा चलते रहने के समय तक बंद रखा गया था। परीक्षा की अवधि में पुलिस की ओर सेमाईक बजाने रोक लगी थी। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी एवं अतिरिक्त पर्यवेक्षकों द्वारा निगरानी की व्यवस्था की गई थी, यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी