'मां कैंटीन' खुली, पांच रुपये में भोजन

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत राज्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:13 PM (IST)
'मां कैंटीन' खुली, पांच रुपये में भोजन
'मां कैंटीन' खुली, पांच रुपये में भोजन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत राज्य भर की भांति यहां भी 'मां कैंटीन' खुलने लगी है। शहर के 18 नंबर वार्ड के बाद बुधवार को 35 नंबर वार्ड अंतर्गत एनजेपी में 'मां कैंटीन' खुली। सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव ने इसका उद्घाटन किया। इसमें पहले दिन लोगों को पांच रुपये में दाल, भात, सब्जी, अंडा व चटनी का भोजन कराया गया।

इस अवसर पर गौतम देव ने कहा कि हमारी मां-माटी-मानुष की नेत्री ममता बनर्जी के सपनों की योजना है यह। इसके तहत जरूरतमंद गरीबों को मात्र पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सिलीगुड़ी शहर में 18 नंबर वार्ड व 35 नंबर वार्ड में, कुल मिला कर अब तक ऐसी दो कैंटीन खुली चुकी है। अभी और कई खुलेगी। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के सहयोग से सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा इन कैंटीन का संचालन किया जाएगा। इस दिन इसके उद्घाटन उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के सदस्य अलोक चक्रवर्ती, नगर निगम आयुक्त सोनम वांग्दी भुटिया व अन्य कई सम्मिलित रहे। पहले ही दिन काफी संख्या में लोगों ने उक्त कैंटीन से पांच रुपये में दाल, सब्जी व चटनी सहित डीम-भात का भोजन किया। इस पहल के लिए लोगों ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। -------------

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के सहयोग से सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा इन कैंटीन का संचालन किया जाएगा। इस दिन इसके उद्घाटन उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के सदस्य अलोक चक्रवर्ती, नगर निगम आयुक्त सोनम वांग्दी भुटिया व अन्य कई सम्मिलित रहे। पहले ही दिन काफी संख्या में लोगों ने उक्त कैंटीन से पांच रुपये में दाल, सब्जी व चटनी सहित डीम-भात का भोजन किया। इस पहल के लिए लोगों ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी