शहर के नौ वार्डो में आज से सात दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन

-टास्क फोर्स की बैठक में कंटेनमेंट जोन तय -दार्जिलिंग के जिला अधिकारी ने जारी की अधि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:58 PM (IST)
शहर के नौ वार्डो में आज से सात दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन
शहर के नौ वार्डो में आज से सात दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन

-टास्क फोर्स की बैठक में कंटेनमेंट जोन तय

-दार्जिलिंग के जिला अधिकारी ने जारी की अधिसूचना

-पूरे शहर में बंदी की मांग ने पकड़ा जोर

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर व आसपास में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक बार फिर सिलीगुड़ी में पूर्ण लॉकडाउन की मागें उठने लगी है। जबकि जिला प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। जिला प्रशासन ने सिर्फ उन्हीं इलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है,जहां कोरोना के मामले सबसे अधिक हैं। सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन नौ वार्डो को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और यहां कल बृहस्पतिवार शाम पांच बजे से संपूर्ण बंदी रहेगी। सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट दी गई है। जिला अधिकारी एस पोन्नाबलम ने ने इस आशय की अधिसूचना भी बुधवार को जारी कर दी है। वार्ड नंबर दो,चार,पांच,28 और 46 को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 37,38,39 तथा 43 में भी संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। ये चार वार्ड हैं तो सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन,लेकिन जलपाईगुड़ी जिले में है। इन वार्डो में स्थित सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय तो बंद रहेंगे ही साथ ही सभी बाजार,दुकान और वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी। सिर्फ जरूरी सेवाओं में ही छूट मिलेगी। इससे पहले कोविड को लेकर गठित टास्क फोर्स की बैठक हुई और उसमें कंटेनमेंट जोन की पहचान की गई। दूसरी ओर को काबू में करने के लिए शहर में संपूर्ण बंदी की मांग ने जोर पकड़ लिया है। दाíजलिंग जिला काग्रेस अध्यक्ष विधायक शकर मालाकार ने दाíजलिंग के जिलाधिकारी को पत्र लिख कर सिलीगुड़ी में पूर्ण लॉकडाउन की माग की है। उन्होंने यह भी माग की है कि, चूंकि, पूरे उत्तर बंगाल के कोविड-19 मरीजों का इलाज सिलीगुड़ी में ही किया जाता है, इसीलिए सिलीगुड़ी में इसकी चिकित्सा व्यवस्था व सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाना चाहिए। याद रहे कि इससे पहले भाजपा नेता व दाíजलिंग के सासद राजू बिष्ट ने भी यही माग उठाई थी। उन्होंने भी कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) वृद्धि को रोकने के लिए सिलीगुड़ी में पूर्ण लॉकडाउन की वकालत की है। इस बाबत पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरूप विश्वास का कहना है कि माग कोई भी कर ही सकते हैं। यही तो गणतात्रिक शासन व्यवस्था है। इसमें किसी को भी अपनी बातें रखने का पूरा अधिकार है। मगर, कहा क्या लागू होगा, नहीं लागू होगा, वह वहा के हालात की समीक्षा कर शासन-प्रशासन तय करेगा। शासन-प्रशासन अवश्य ही आवश्यक कदम उठाएगा। वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से बीते मंगलवार को नया आदेश जारी कर राज्य के सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन नीति की समीक्षा करने को कहा गया । इसके तहत, कोरोना रोकथाम की दिशा में, कंटेनमेंट जोन का पुनíनर्धारण करने और हालात के अनुसार क्षेत्र विशेष में सख्ती या छूट बरतने की व्यवस्था करने को कहा गया। दाíजलिंग के जिलाधिकारी एस. पोन्नाबलम का कहना है कि वस्तुस्थिति की समीक्षा कर जिले में कंटेनमेंट जोन का निर्धारण हुआ है। बड़े-बड़े लोग भी कोरोना की चपेट में

गौरतलब है कि, सिलीगुड़ी में कोविड-19 के मामले बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सिलीगुड़ी के निवर्तमान मेयर और वर्तमान विधायक व सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरपर्सन अशोक भट्टाचार्य भी कोविड-19 की चपेट से अछूते नहीं रहे। हालाकि तीन हफ्ते से अधिक लंबी चिकित्सा के बाद वह अब स्वस्थ हो चुके हैं और बीते तीन दिनों से अपने घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इधर, सिलिगुड़ी महकमा परिषद के विपक्ष के नेता काजल घोष और तृणमूल काग्रेस समíथत ट्रेड यूनियन आईएनटीटीयूसी के एनजेपी क्षेत्र के प्रभावशाली नेता प्रसेनजीत राय भी बीते मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसे लेकर भी हड़कंप मचा हुआ है। आम लोगों में खौफ व दहशत का माहौल है। शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चिंतनीय हालात के मद्देनजर आम लोगों में ज्यादातर लोग सिलीगुड़ी में पूर्ण लॉकडाउन के ही पक्ष में हैं। संपूर्ण लॉकडाउन वाले वार्ड

2,4,5,28,37,38,39,43,46

chat bot
आपका साथी