लायंस क्लब ऑफ यूनिटी विंग ने चलाया सफाई अभियान

-सेंट्रोबर एलुमनी ग्रुप द्वारा ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था की -लायंस क्लब ऑफ यूनिटी विंग द्वारा गरीब लोग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:21 PM (IST)
लायंस क्लब ऑफ यूनिटी विंग ने चलाया सफाई अभियान
लायंस क्लब ऑफ यूनिटी विंग ने चलाया सफाई अभियान

-सेंट्रोबर एलुमनी ग्रुप द्वारा ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था की

-लायंस क्लब ऑफ यूनिटी विंग द्वारा गरीब लोगों के बीच छाता वितरित

-फिसलन के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती

-बाजार के सभी सीढि़यों की सफाई की जाएगी

----------

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: दाíजलिंग को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से गुरूवार को लायंस क्लब ऑफ यूनिटी विंग और सेंट्रोबर्स एलुमनी ग्रुप केसहयोग से लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा सफ़ाई अभियान चलाया गया । बारिश की वजह से सीढि़यों में काई जम जाती है जिससे लोगो को चलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और फिसलन के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है इसे देखते हुए बाजार के सभी सीढि़यों की सफाई करने का लक्ष्य रखा गया है और यह सफाई चलती ही रहेगी। सफाई करने उतरीं 25 सदस्यीय टोली की अध्यक्षा अर्चना सरडा ने बताया कि दाíजलिंग पर्यटन स्थल है जहां देश-विदेश से बहुतायत में पर्यटक आते हैं। मगर यहां व्याप्त गंदगी से बाहरी लोगों में यहां की गलत तस्वीर प्रदर्शित होती है। पार्वत्य क्षेत्र का मुख्य व्यवसाय पर्यटन ही है। इसलिए अत्यधिक आवश्यकता है कि यहां की सफाई की व्यवस्था माकूल की जाए। ताकि गंदगी की वजह से पर्यटन व्यवसाय पर दुष्प्रभाव न पड़े। इसलिए हम सभी को मिलकर दाíजलिंग को साफ रखने में सहयोग करना चाहिए। सेंट्रोबर एलुमनी ग्रुप द्वारा ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था की गई थी। साथ ही लायंस क्लब ऑफ यूनिटी विंग द्वारा गरीब लोगों के बीच छाता वितरित किए गये। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सचिवा कविता अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुप्रिया सार्डा के अलावा अन्य सदस्या भी उपस्थिति थी ।

(फोटो)

--------------------

--------------------

सफाई करने उतरीं 25 सदस्यीय टोली की अध्यक्षा अर्चना सरडा ने बताया कि दाíजलिंग पर्यटन स्थल है जहां देश-विदेश से बहुतायत में पर्यटक आते हैं। मगर यहां व्याप्त गंदगी से बाहरी लोगों में यहां की गलत तस्वीर प्रदर्शित होती है। पार्वत्य क्षेत्र का मुख्य व्यवसाय पर्यटन ही है। इसलिए अत्यधिक आवश्यकता है कि यहां की सफाई की व्यवस्था माकूल की जाए। ताकि गंदगी की वजह से पर्यटन व्यवसाय पर दुष्प्रभाव न पड़े। इसलिए हम सभी को मिलकर दाíजलिंग को साफ रखने में सहयोग करना चाहिए। सेंट्रोबर एलुमनी ग्रुप द्वारा ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था की गई थी। साथ ही लायंस क्लब ऑफ यूनिटी विंग द्वारा गरीब लोगों के बीच छाता वितरित किए गये। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सचिवा कविता अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुप्रिया सार्डा के अलावा अन्य सदस्या भी उपस्थिति थी ।

chat bot
आपका साथी