लायंस क्लब दार्जिलिंग यूनिटी विंग ने ट्वाय ट्रेन में बांटे सैनिटाइजर,मास्क व साबुन

- ट्वाय ट्रेन चालू हो गई है पर्यटक इसकी सवारी करने लगे हैं चाय बागान में भी मास्क और सैनिटाइजर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:44 PM (IST)
लायंस क्लब दार्जिलिंग यूनिटी विंग ने ट्वाय ट्रेन में बांटे सैनिटाइजर,मास्क व साबुन
लायंस क्लब दार्जिलिंग यूनिटी विंग ने ट्वाय ट्रेन में बांटे सैनिटाइजर,मास्क व साबुन

- ट्वाय ट्रेन चालू हो गई है पर्यटक इसकी सवारी करने लगे हैं ,चाय बागान में भी मास्क और सैनिटाइजर बाटने

----------

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: लायंस क्लब दाíजलिंग यूनिटी विंग द्वारा विश्व प्रसिद्ध दाíजलिंग हिमालय रेल (ट्वाय ट्रेन) में सैनिटाइजर मास्क और साबुन वितरित किए गए।

इस अवसर पर बोलते हुए क्लब के प्रेजिडेंट अर्चना शारदा ने बताया कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए सैनिटाइजर, मास्क और साबुन वितरण कर रहे हैं तीसरा वेब आने की प्रबल संभावना है इसके मद्देनजर हमें इस महामारी से निपटने के लिए इन सारी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जब तक यह महामारी पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती तब तक हमें सावधानी बरतने की जरूरत है उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध हिमालय रेल ट्वाय ट्रेन चालू हो गई है इसकी सवारी करने के लिए पर्यटकों का आना शुरू हो गया है इसीलिए हमने व‌र्ल्ड हेरिटेज रेल में सैनिटाइजर और मा‌र्क्स वितरण करने का निर्णय लिया कुछ दिन पहले हमने चाय बागान में भी मास्क और सैनिटाइजर बाटने का काम किया और इसी तरह आगे भी करते रहेंगे विशेष आज हमने पर्यटकों को और रेल कर्मचारी और साथ में रेलवे पुलिस कर्मी को मा‌र्क्स और सैनिटाइजर दिए साथ में स्थानीय उपस्थित जनता को मा‌र्क्स और साबुन दिए गए हमारे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्षा सुप्रिया शारदा, सचिव कविता अग्रवाल साथ में सपना ,कृष्णा ,मंजू , चित्रा ने काफी सहयोग दिया।

-------------

चित्र परिचय:

ट्वाय ट्रेन में यात्रियों को मास्क, सैनिटाइजर व साबुन बांटते लायंस क्लब दार्जिलिंग यूनिटी विंग के सदस्य।

-----------

-----------------------

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: लायंस क्लब दाíजलिंग यूनिटी विंग द्वारा विश्व प्रसिद्ध दाíजलिंग हिमालय रेल (ट्वाय ट्रेन) में सैनिटाइजर मास्क और साबुन वितरित किए गए।

इस अवसर पर बोलते हुए क्लब के प्रेजिडेंट अर्चना शारदा ने बताया कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए सैनिटाइजर, मास्क और साबुन वितरण कर रहे हैं तीसरा वेब आने की प्रबल संभावना है इसके मद्देनजर हमें इस महामारी से निपटने के लिए इन सारी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जब तक यह महामारी पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती तब तक हमें सावधानी बरतने की जरूरत है उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध हिमालय रेल ट्वाय ट्रेन चालू हो गई है इसकी सवारी करने के लिए पर्यटकों का आना शुरू हो गया है इसीलिए हमने व‌र्ल्ड हेरिटेज रेल में सैनिटाइजर और मा‌र्क्स वितरण करने का निर्णय लिया कुछ दिन पहले हमने चाय बागान में भी मास्क और सैनिटाइजर बाटने का काम किया और इसी तरह आगे भी करते रहेंगे विशेष आज हमने पर्यटकों को और रेल कर्मचारी और साथ में रेलवे पुलिस कर्मी को मा‌र्क्स और सैनिटाइजर दिए साथ में स्थानीय उपस्थित जनता को मा‌र्क्स और साबुन दिए गए हमारे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्षा सुप्रिया शारदा, सचिव कविता अग्रवाल साथ में सपना ,कृष्णा ,मंजू , चित्रा ने काफी सहयोग दिया ।

chat bot
आपका साथी