जरुरतमंदों को दी गई खाद्य सामग्री

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई और तराई श्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 09:02 PM (IST)
जरुरतमंदों को दी गई खाद्य सामग्री
जरुरतमंदों को दी गई खाद्य सामग्री

फोटो राजेश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई और तराई शक्ति ने बाल्मिकी बस्ती,सूर्यसेन कालोनी में 200 किलो चावल, 200 संतरे,100 अमरूद, 200 पॉकेट बिस्कुट और कपड़े इत्यादि देकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने की कोशिश की।

शक्ति की अध्यक्ष रितु बंसल,सचिव सीमा मित्रुका,सरोज मित्तल,सरिता धनोटिया,आईपीपी सुजाता धिरासरिया, निर्मला अग्रवाल,कृष्णा अग्रवाल की सक्रिय भूमिका रही।

इस कार्यक्रम के लिए संयोजक रंजना शाह की कोशिश रंग लायी। उन्होंने सुनिता धनोटिया के साथ मिलकर कार्यक्रम को बख़ूबी सफल बनाने में योगदान दिया।

इसी कड़ी के तहत तराई अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सचिव मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कमल सिंह कुंडलिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लायंस तराई और लायंस शक्ति के सभी सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी