मेल बंधन उत्सव पर बनेगा पूजा पंडाल

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी काली पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में विभिन्न क्लब क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:15 PM (IST)
मेल बंधन उत्सव पर बनेगा पूजा पंडाल
मेल बंधन उत्सव पर बनेगा पूजा पंडाल

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : काली पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में विभिन्न क्लब के द्वारा खूंटी पूजन किया जा रहा है। इसी क्रम में तरुण संघ, हाकिम पाड़ा के द्वारा खूंटी पूजन कर पंडाल बनाने का कार्य शुरू किया गया है। किस तरह का पंडाल बनाया जाएगा इसको लेकर क्लब की ओर से तपन साहा ने बताया कि इस वर्ष मेल बंधन उत्सव के आधार पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पूजा के माध्यम से सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया जाएगा। जिसके निर्माण के लिए मेदीनीपूर से कारीगर बुलाए गए हैं। जो दिन-रात एक करके पंडाल को मूर्त रूप देंगे। इसी क्रम में कोलकाता कुम्हारटोली मे देवी की प्रतिमा बनाई जा रही है। प्रतिवर्ष वहीं से देवी की प्रतिमा मंगाई जाती है। बिजली सज्जा के लिए भी कोलकाता से कारीगर बुलाए गए है। मंडप की सज्जा कोलकाता के कारीगरों के द्वारा की जाएगी। वहीं रास्ते-घाट की सजावट स्थानीय कारीगरों के द्वारा की जाएगी। पूजा को लेकर क्लब के सदस्यों में अपार उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी के तहत विधान स्पोर्टिग क्लब की ओर से भी काली पूजा को लेकर खूंटी पूजन किया गया। उक्त पूजा पंडाल मेला ग्राउंड परिसर मे बनाया जाएगा। पंडाल बनाने का कार्य शुरू हो गया है।

--------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : काली पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में विभिन्न क्लब के द्वारा खूंटी पूजन किया जा रहा है। इसी क्रम में तरुण संघ, हाकिम पाड़ा के द्वारा खूंटी पूजन कर पंडाल बनाने का कार्य शुरू किया गया है। किस तरह का पंडाल बनाया जाएगा इसको लेकर क्लब की ओर से तपन साहा ने बताया कि इस वर्ष मेल बंधन उत्सव के आधार पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पूजा के माध्यम से सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया जाएगा। जिसके निर्माण के लिए मेदीनीपूर से कारीगर बुलाए गए हैं। जो दिन-रात एक करके पंडाल को मूर्त रूप देंगे। इसी क्रम में कोलकाता कुम्हारटोली मे देवी की प्रतिमा बनाई जा रही है। प्रतिवर्ष वहीं से देवी की प्रतिमा मंगाई जाती है। बिजली सज्जा के लिए भी कोलकाता से कारीगर बुलाए गए है। मंडप की सज्जा कोलकाता के कारीगरों के द्वारा की जाएगी। वहीं रास्ते-घाट की सजावट स्थानीय कारीगरों के द्वारा की जाएगी। पूजा को लेकर क्लब के सदस्यों में अपार उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी के तहत विधान स्पोर्टिग क्लब की ओर से भी काली पूजा को लेकर खूंटी पूजन किया गया। उक्त पूजा पंडाल मेला ग्राउंड परिसर मे बनाया जाएगा। पंडाल बनाने का कार्य शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी