डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को डीएम को भेजा पत्र

जागरण संवाददाताकर्सियाग आल इंडिया फेडेरेशन आफ सिड्युल्ड कास्ट एंड सिड्युल्ड ट्राइब अर्गनाइज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:09 PM (IST)
डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को डीएम को भेजा पत्र
डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को डीएम को भेजा पत्र

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:

आल इंडिया फेडेरेशन आफ सिड्युल्ड कास्ट एंड सिड्युल्ड ट्राइब अर्गनाइजेशन पश्चिम बंगाल राज्य के उपाध्यक्ष व महादलित परिसंघ जीटीए के प्रभारी शकर राउत ने दार्जिलिंग के जिला शासक से पत्राचार किया है। पत्र में उन्होंने कर्सियाग,दार्जिलिंग,कालिम्पोंग व मिरिक नगरपालिका सहित सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में भारतीय संविधान के जनक डा.भीमराव अंबेदकर की मूर्ति यथाशीघ्र स्थापित करने व कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र अधीनस्थ रहे मुर्दाहट्टी को अंबेडकर नगर घोषित करने की माग की है।

इस आशय की जानकारी देते हुए शकर राउत ने बताया कि भारतीय संविधान के जनक व भारत रत्‍‌न अवार्ड से विभूषित डा.भीमराव अंबेदकर एक बड़े आधुनिक भारत के समाज सुधारक,एक सफल अर्थशास्त्री,दूरदर्शी नेता व भारत के प्रथम कानून मंत्री थे,जिनकी योगदान राष्ट्र के लिए अभूतपूर्व,अविश्वसनीय व अद्भुत है। वे हमारी मन व मस्तिष्क में हैं। दलित समुदाय के लोगों के लिए उनके द्वारा पहुंचायी गई त्याग को भूलाया नहीं जा सकता।

इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखकर डा.भीमराव अंबेदकर की मूर्ति स्थापित करने व अंबेडकर नगर घोषित करने की माग की है।

-------------

--------------

--------------

---------

आल इंडिया फेडेरेशन आफ सिड्युल्ड कास्ट एंड सिड्युल्ड ट्राइब अर्गनाइजेशन पश्चिम बंगाल राज्य के उपाध्यक्ष व महादलित परिसंघ जीटीए के प्रभारी शकर राउत ने दार्जिलिंग के जिला शासक से पत्राचार किया है। पत्र में उन्होंने कर्सियाग,दार्जिलिंग,कालिम्पोंग व मिरिक नगरपालिका सहित सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में भारतीय संविधान के जनक डा.भीमराव अंबेदकर की मूर्ति यथाशीघ्र स्थापित करने व कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र अधीनस्थ रहे मुर्दाहट्टी को अंबेडकर नगर घोषित करने की माग की है।

इस आशय की जानकारी देते हुए शकर राउत ने बताया कि भारतीय संविधान के जनक व भारत रत्‍‌न अवार्ड से विभूषित डा.भीमराव अंबेदकर एक बड़े आधुनिक भारत के समाज सुधारक,एक सफल अर्थशास्त्री,दूरदर्शी नेता व भारत के प्रथम कानून मंत्री थे,जिनकी योगदान राष्ट्र के लिए अभूतपूर्व,अविश्वसनीय व अद्भुत है। वे हमारी मन व मस्तिष्क में हैं। दलित समुदाय के लोगों के लिए उनके द्वारा पहुंचायी गई त्याग को भूलाया नहीं जा सकता।

इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखकर डा.भीमराव अंबेदकर की मूर्ति स्थापित करने व अंबेडकर नगर घोषित करने की माग किया गया है।

chat bot
आपका साथी