63 करोड़ की लागत से विकसित होगा लेगशिप किरातेश्वर धाम

संसू.गंगटोक किरातेश्वर शिवालय धाम संचालन समिति और मानव सेवा समिति लेगशिप के संयुक्त पहल में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 01:48 PM (IST)
63 करोड़ की लागत से विकसित होगा लेगशिप किरातेश्वर धाम
63 करोड़ की लागत से विकसित होगा लेगशिप किरातेश्वर धाम

संसू.गंगटोक: किरातेश्वर शिवालय धाम संचालन समिति और मानव सेवा समिति लेगशिप के संयुक्त पहल में आयोजित बाला चतुर्दशी मेला-2021 के उद्घाटन कार्यक्त्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पीएस गोले ने कहा कि किरातेश्वर मंदिर व परिसर में आवश्यक वृहद पूर्वाधार विकास होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर को केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि पर्यटकीय गन्तव्य के रूप में भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा धनराशि अनुमोदित किया गया है। मुख्यमंत्री गोले ने पर्यटन विभाग के जल्द ही टेंडर प्रक्त्रिया शुरू करने की निर्देश दी है।

उन्होंने कहा, हमने विधानसभा चुनाव से पहले जनता को जो वचन दिया था उसे पूरा किया जा रहा है। सरकार का कार्यकाल ढाई साल पूरा हुआ है। इस अवधि करीब एक साल से ज्यादा कोरोना ने सताया, तथापि हमने सिक्किम की विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा है, कोविड के समय हम हाथ धरे नहीं बैठे थे। पश्चिम सिक्किम के गेजिंग बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले विकासीय कार्य को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गोले ने कहा कि यहा नेपाली जाति का पारंपरिक बाद्य नौमती बाजा भवन निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही पूर्व सरकार ने लिंबू के महाराज सिरिजंगा की मूर्ति व अध्ययन केंद्र निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ा था जिसे हमारी सरकार ने पूरी किया है। लेगसेप उच्चतर माध्यमिक स्कूल की स्थानातरण के माग को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि लेगसेप उच्चतर माध्यमिक स्कूल स्थानातरण और भवन निर्माण विषय में सरकार सकारात्मक है। इस विषय में संबंधित विभाग के साथ बहस कर पहल किया जाएग। उन्होंने इसके लिए आगामी बजट सत्र में धन राशि आवंटित करने की जानकारी दी। दूसरी ओर बर्मेक स्थित संस्कृत पाठशाला पूर्वाधार निर्माण किया जाएगा उन्होंने वचन दी। उन्होंने लेगसेप बाजार की सुरक्षार्थ रंगीत नदी के किनारे पर सुरक्षा पर्खाल निर्माण करने की जानकारी दी। कार्यक्त्रम को संबोधित करते हुए मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष तथा मंत्री लोकनाथ शर्मा ने कहा कि पूर्व सरकार ने संस्कृत भाषा को अवहेलना किया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने भाषा विकास के लिए पहल शुरू किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य में संस्कृत भाषा शिक्षकों को भी नियुक्त किया है कहा। उन्होंने बालुवा खानी मैदान परिसर में रकक्लाइमिंग प्रशिक्षण केंद्र निर्माण के लिए भी वचन दिया। उल्लेखनीय है कि 'बाला चतुर्दशी मेला' पश्चिम-दक्षिण सिक्किम के लेगशिप किरातेश्वर मंदिर व यहा के बाजार में हर वर्ष आयोजित होता है। कार्यक्त्रम का आयोजन श्री किरातेश्वर मंदिर संचालन समिति द्वारा किया गया है।

---------

फोटो: 1 आयोजन समिति से स्मृति चिन्ह ग्रहण करते हुए मुख्यमंत्री गोले ----------------

chat bot
आपका साथी